दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी किरंदुल के नए परियोजना प्रमुख का खदान मजदूर संघ ने किया स्वागत
20-Jul-2025 10:00 PM
एनएमडीसी किरंदुल के नए परियोजना प्रमुख का खदान मजदूर संघ ने किया स्वागत

श्रमिक हित और परियोजना प्रगति के लिए मिलकर काम करने का संकल्प 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली / किरंदुल, 20 जुलाई। विश्व की सबसे बड़ी ट्रेड यूनियन भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध खदान मजदूर संघ शाखा किरंदुल द्वारा एनएमडीसी लिमिटेड किरंदुल कॉम्पलेक्स के नए परियोजना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने पर अधिशासी निदेशक रवीन्द्र नारायण और मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन) के.पी. सिंह का आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

भारतीय परंपरा के अनुरूप, उन्हें पुष्पमाला, शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष बी. दिल्ली राव एवं सचिव महेंद्र कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रहित, उद्योगहित एवं  श्रमिक हित के ध्येय वाक्य के साथ सदैव ही तत्पर रहने वाली श्रमिक संघ द्वारा परियोजना हित में कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने की बातें कही गई तथा नवीन दायित्व निर्वहन एवं कम्पनी के उत्तरोत्तर प्रगति हेतु शुभकामनायें दी गई तथा परस्पर सहयोग एवं सामंजस्य से नित नवीन कीर्तिमान स्थापित करने हेतु सदैव ही अग्रणी रहने संबंधी विचारों की अभिव्यक्ति की गई।

 इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारी राजेंद्र यादव, दानेश्वर जोशी, लिशांष सिँह, बसंत कुमार, सुधा, सूरमा, नितेश उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट