‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 30 दिसंबर। जिला के लिए राजनीतिक उथल-पुथल वाला रहा है। साल में तीन जनपद पंचायत में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को अपना पद खोना पडा है। वहीं जिले में कई हादसे हुए और कुछ आपदाओं का सामना भी जिले वासियों को करना पड़ा है। धमाका और बीमारी से जिला हलाकान रहा। साल की सबसे बड़ी घटना बारूद फैक्ट्री में विस्फोट के रूप में सामने आई।
बांस फैक्ट्री में लगी आग- बेमेतरा में 2024 की शुरुआत में 8 जनवरी को आगजनी की घटना से हुई। जिले के ग्राम कठिया कीरतपुर में बास फैक्ट्री में आगजनी हुई। जहां फैक्ट्री में रखे बांस और उससे बने अन्य उत्पाद जलकर खाक हो गए। इस घटना में करोड़ों का नुकसान हुआ था। वहीं, फैक्ट्री में खड़े 2 बाइक और लाखों के मशीन भी जलाकर खाक हो गए थे।
अविश्वास प्रस्ताव पास
12 जनवरी को बेमेतरा, बेरला व नवागढ़ में अविश्वास प्रस्ताव से शुरू हुई। बेमेतरा जपं अध्यक्ष रेवती साहू और उपाध्यक्ष मिथलेश साहू के खिलाफ सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया और कुर्सी से उतार दिया।
नेशनल हाइवे में 2 करोड़ का गांजा पकड़ाया
2 फरवरी को बेमेतरा रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में कठिया गांव के राजपूत ढाबा के पास पुलिस ने दो वाहनों को पकड़ा. जिसमें से 6 क्विंटल 28 किलो अवैध गांजा जब्त किया गया। पुलिस ने पांच तस्करों को भी गिरतार किया था। यह कार्रवाई मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की एनसीबी की टीम ने कार्रवाई की। पकड़े गए गांजा की अनुमानित कीमत 2 करोड़ से अधिक की थी।
हादसे में 9 मौत
29 अप्रैल को जिले के कठिया में सडक़ हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई थी जबकि 22 लोग घायल हुए थे। अंतिम संस्कार के लिए जब एक साथ 9 लोगों की अर्थियां निकली तो पूरे गांव में मातम पसरा हुआ था। मृतकों के अंतिम संस्कार के दौरान दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल और कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल भी मौजूद रहे।
तूफान से स्कूल का शेड उड़ा
5 जून को आंधी तूफान से जिला मुख्यालय में कार्यालय व स्कूल क्षतिग्रस्त में हुआ । नगर में 72 घंटे बाद पेयजल व बिजली कटौती समान्य हो पाया है। शहर के विभिन्न इलाके में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। शेड उडऩे से पढ़ाई प्रभावित हुई।
कुएं में 3 लोगों की मौत
28 जुलाई को नवागढ़ ब्लॉक के कुंआ गांव के एक कुंए में जहरीली गैस का रिसाव होने से 3 लोगों की मौत हो गई। कुंआ के अंदर सफाई करने आत्माराम साहू नीचे उतरा। कुछ देर बाद वह बेहोश हो कर गिर गया। आत्माराम साहू को बचाने के लिए गांव के 2 अन्य लोग भी रस्सी के सहारे नीचे उतरे। वो दोनों भी जहरीली गैस की जद में आ गए। तीनों लोगों की कुएं के अंदर ही मौत हो गई। जिला प्रशासन ने रेस्क्यू टीम को बुलाया और शव को जैसे तैसे बाहर निकाला।
बारूद फैक्ट्री में विस्फोट
एक अगस्त को बेरला ब्लॉक के पिरदा(बोरसी) में बारूद फैक्ट्री में धमाका हो गया था। इस धमाके से फैक्ट्री में कार्य करने वाले आठ मजदूरों की मौत हो गई थी। इस हादसे में एक मजदूर का शव बरामद किया गया था।
एयरगन से 11 बंदरों की हत्या
2 अगस्त को साजा ब्लॉक अंतर्गत आने वाले बेलगांव में 11 बंदरों की हत्या कर दी गई थी। बताया गया कि खेत की रखवाली करने वालों ने बंदरों को एयरगन से शूट किया था। मामला सामने आने के बाद साजा तहसीलदार और वन विभाग की टीम ने बेलगांव जाकर शव का पंचनामा किया।
विश्व के सबसे बड़े बांस से बने ऊंचे टॉवर का किया लोकार्पण
18 सितंबर को विश्व बांस दिवस के मौके पर बेमेतरा शहर के ग्राम कठिया में विश्व के सबसे बड़े बांस से बने ऊंचे टॉवर का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री नितिन गडाकरी ने किया। यह लोकार्पण वर्चुअल तरीके से किया गया। बेमेतरा में भब्य सृष्टि उद्योग ग्राम कठिया की ओर से विश्व के सबसे बड़े बांस टॉवर का निर्माण किया गया था। गोल्डल बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में यह बांस टॉवर शामिल हो गया था।
71 ग्रामीण डायरिया के चपेट में
17 अक्टूबर को ग्राम ढाबा में 71 ग्रामीण डायरिया के चपेट में आ गए थे। हालात यह हो गई कि अस्पताल में बेड कम पड़ गया था। बीमार ग्रामीणों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। बेरला स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय थी।
एसडीएम रिश्वत लेते पकड़ाया
14 नवम्बर को साजा एसडीएम टीआर माहेश्वरी व नगर सैनिक को कार्यालय के अंदर एससीबी टीम ने 10 हजार रुपए प्रार्थी तुकाराम पटेल की शिकायत पर रेड कार्रवाई कर पकड़ा। टीम द्वारा दूसरे दिन एसडीएम व नगर सैनिक को न्यायालय में पेश किया गया।
दुर्घटना में मंत्री हुए घायल
21 नवम्बर को नेशनल हाईवे बेमेतरा-सिमगा मार्ग के ग्राम जेवरा में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम के काफिले की गाड़ी हादसे का शिकार हो गया था। मंत्री जी को भी हादसे में चोंटे आई थी। जबकि उनके पीएसओ घायल हो गया था।