बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 फरवरी। नगर पालिका में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के लिए कार्यवाहक जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने विभिन्न वार्डों में कांग्रेस के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया। श्री छाबड़ा ने कहा कि बेमेतरा में लोग एक वर्ष में ही भाजपा शासन से त्रस्त हो चुके हैं लोगों के एकमात्र आशा की किरण कांग्रेस ही रह गई है ऐसे में हम सब का दायित्व है कि लोगों के सेवा के काम आए आम जनता जो कांग्रेस से जुड़ी हुई है उनकी समस्याओं को हल करने के लिए हमें आगे होना होगा। कांग्रेस को विजय बनाने के लिए हम सबको एकजुट होना होगा। एक-एक घरों में जाना होगा। लोगों की समस्याओं को सुनना, समझना होगा और उन्हें कांग्रेस की रीति-नीति से अवगत कराना होगा।
कार्यक्रम में नगर पालिका बेमेतरा के कांग्रेस अधिकृत अध्यक्ष प्रत्याशी सुमन गोस्वामी सहित शकुंतला मंगत साहू, प्रणीश चौबे, शत्रुघ्न साहू, टीआर जनार्दन, कविता साहू, जोगिंदर छाबड़ा, हितेंद्र साहू, बहल वर्मा, बीडी मानिकपुरी, दिनेश पटेल, रवि रजक, जयगंगा सागर सोनी, प्रवीण शर्मा सहित उपस्थित कांग्रेस अधिकृत पार्षद प्रत्याशी, वरिष्ठ कांग्रेसी, युवा कांग्रेस एवं ब्लॉक संगठन कांग्रेस कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे।


