बेमेतरा

राज्य स्तर रग्बी स्पर्धा में बेमेतरा का तीसरा स्थान, स्टेशन पर खिलाडिय़ों का स्वागत
08-Feb-2025 2:37 PM
राज्य स्तर रग्बी स्पर्धा में बेमेतरा का तीसरा स्थान, स्टेशन पर खिलाडिय़ों का स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 8 फरवरी। राज्य स्तरीय सीनियर रग्बी प्रतियोगिता का आयोजन कोरबा जिले के पाली में आयोजित किया गया। जिसमें स्वामी आत्मानंद हिंदी/अंग्रेजी माध्यम स्कूल हसदा की सीनियर बालिकाओं ने बालोद को 7-5, रायपुर को 5-6 और बिलासपुर को तीसरे स्थान के मुकाबले में 10/0 से हराकर अपने शानदार प्रदर्शन की बदोलत तीसरा स्थान प्राप्त किया। खिलाडिय़ों ने अपने गांव हसदा के साथ स्कूल तथा बेमेतरा जिले का नाम रोशन किया है। सभी विजयी खिलाडिय़ों के रायपुर स्टेशन पहुंचने पर फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।

सीनियर बालिका टीम में गोमती यादव कप्तान, साक्षी मरकाम, आरती धीवर, दिलेश्वरी धीवर, उपकप्तान भानु विश्वकर्मा, टिकेश्वरी निर्मलकर, तारणी पटेल, होमेश्वरी निर्मलकर, श्रद्धा मरकाम, द्रोपदी निर्मलकर, प्रेमलता साहू, जानवी पाल शामिल थे। टीम के कोच कृष्णा बंछोर, मैनेजर करण निर्मलकर तथा जनरल मैनेजर आकाश वर्मा थे।

टीम की इस उपलब्धि पर व्यायाम शिक्षक लोकेश्वर राव, रामेश्वरी साहू, संस्था प्रमुख दुष्यंत कुमार परगनिहा, शिप्रा सरकार, संध्या परगनिहा, बलिराम धीवर अध्यक्ष शाला विकास समिति, तेजस्विनी पवन डहरिया, पंकज वर्मा, अभिषेक, दीपक , आदित्य, तारकेश्वर, दिलीप वर्मा, मानचंद निर्मलकर, संकुल समन्वयक दीपक आडिल ने हर्ष व्यक्त किया है।


अन्य पोस्ट