बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 फरवरी। महिला सेल ने घरेलू विवाद के दो मामलों में पति-पत्नी की काउंसिलिंग कर आपसी समझौता कराया, जिसके बाद दोनों दंपति एक साथ अपने घर लौटे। एक मामले में पत्नी मायके से अपने ससुराल वापस नहीं आ रही थी। वहीं दूसरे मामले में आवेदिका ने ससुराल वालों पर छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ाई करने का आरोप लगाया था। दोनों ही मामलों में तीन काउंसिलिंग करा कर समझौता कराया गया।जानकारी के मुताबिक महिला थाना पहुंचकर आवेदक दुर्गा प्रसाद ध्रुर्वे ग्राम भुसंडी थाना खहरिया ने महिला सेल में आवेदन पेश कर बताया कि उनका विवाह पत्नी गीतांजली के साथ लगभग 9 माह पूर्व हुआ। शादी से अब तक उनकी पत्नी करीब 9 सितंबर 2024 को अपने माता-पिता के साथ अपने मायके चली गई। वे फोन करते हैं पर वह उसका जवाब नहीं देती। इतना ही नहीं पत्नी को लाने के लिए जाने पर वह नहीं आऊंगी कहती है। उनका 4 माह का बच्चा है, जिसके भविष्य को लेकर चिंतित हूं। उनकी पत्नी किसी के भडक़ावे में आकर नहीं आने की जिद कर रही है, जिस पर उन्होंने समझौते के लिए आवेदन लगाया।
पति और ससुराल वाले छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करते हैं आवेदिका सफरा कोशले करमतरा थाना दाढ़ी ने महिला सेल बेमेतरा में आवेदन पेश कर बताया कि उनकी शादी प्रमोद कुमार कोशले से 19 मई 2024 को हुई थी। ससुराल जाने के 3-4 दिनों के बाद से उनके पति प्रमोद कोशले एवं ससुराल वाले उससे आपस में रोज छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ाई-झगड़ा करते रहते हैं, जिस कारण पति प्रमोद कोशले एवं ससुराल वाले से समझौता हेतु आवेदन पेश किया। दोनों मामलों में तीन काउंसिलिंग कराकर पति-पत्नी के मध्य समझौता कराया गया। काउंसलिंग के दौरान महिला सेल प्रभारी निरीक्षक संतोषी ग्रेस, महिला आरक्षक अमरिका पटेल, ऋतु यादव, आरक्षक अमित कुमार व समाजसेवी वर्षा गौतम आदि उपस्थित रहे।


