‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 दिसंबर। त्रिस्तरीय पचायतों के आम निर्वाचन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने सरपंच एवं पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र निर्धारित स्थल में प्राप्त करने के लिए जनपद पंचायत बेमेतरा, जनपद पंचायत नवागढ़, जनपद पंचायत बेरला एवं जनपद पंचायत साजा के लिए 50 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किए हैं। साथ ही कुछ अधिकारी रिजर्व में रखे गए हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने त्रिस्तरीय पंचायतों के पदाधिकारियों यथास्थिति पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत के सदस्यों के पदों के लिए आरक्षण की कार्रवाई करने समय सारणी के संबंध में निर्देशित किया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए छग शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ग्राम पंचायत के पंच, सरपंच, जनपद पंचायत के सदस्यों, जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत के सदस्यों का प्रवर्गवार आरक्षण किया जाना है।
ग्राम पंचायत के पंच, सरपंच, जनपद पंचायत के सदस्यों, जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत के सदस्यों पदों के आरक्षण की कार्रवाई के लिए आम सूचना आपको उपलब्ध करायी गई है। इसी क्रम में जिले के ग्राम पंचायत के सरपंच पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन, आरक्षण संबंधी कार्रवाई जनपद पंचायत सभाकक्ष बेमेतरा, बेरला, नवागढ़, साजा में 28 दिसबर को प्रात: 11 बजे से किया जाएगा।
ग्राम पंचायत के पंच पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन आरक्षण संबंधी कार्रवाई जनपद पंचायत सभाकक्ष बेमेतरा, बेरला, नवागढ़, साजा में 28 दिसबर को दोपहर 01 बजे से किया जाएगा। जिले के जनपद पंचायत के सदस्य पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन व आरक्षण संबंधी कार्रवाई जनपद पंचायत सभाकक्ष बेमेतरा, बेरला, नवागढ़, साजा में, 29 दिसबर को प्रात: 11 बजे से किया जाएगा। जिले के जनपद पंचायत के अध्यक्ष पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन, आरक्षण संबंधी कार्रवाई जनपद पंचायत सभाकक्ष बेमेतरा, बेरला, नवागढ़, साजा में 29 दिसबर को प्रात: 11 बजे से किया जाएगा। जिला पंचायत के सदस्य पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन व आरक्षण संबंधी कार्रवाई जनपद पंचायत सभाकक्ष बेमेतरा, बेरला, नवागढ़,साजा में 29 दिसबर को दोपहर 1 बजे से किया जाएगा।
जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत क्षेत्र आरक्षण करने बनी टीम
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन वर्ष 2024-25 के तहत जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत क्षेत्र के निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण की कार्रवाई से संबंधित जिला पंचायत के सभाकक्ष में किया जाना है। कलेक्टर ने प्रभारी और सहायक अधिकारी का जिस के लिए टीम का गठन किया गया है। प्रकाश भारद्वाज उपसंचालक पंचायत प्रभारी अधिकारी होंगे। उनके सहायक अधिकारी और सहायक धनराज मेश्राम, जिला अंकेक्षक कार्या उपसंचालक, पंचायत, विनीत वैष्णव, सहा ग्रेड 2 कार्यालय उपसंचालक, पंचायत, नरेन्द्र कुमार बंजारे, संकाय सदस्य डीपीआरसी बेमेतरा, उमाशंकर खाण्डे, संकाय सदस्य डीपीआरसी बेमेतरा, सौदागर नंद लेखापाल डीपीआरसी बेमेतरा, महेश वर्मा, लेखापाल एनआरएलएम जिपं बेमेतरा, धन्नू राम यादव डाटा एन्ट्री ऑपरेटर और अमन कुमार पाण्डेय सहा ग्रेड.3 होंगे।