बेमेतरा
तीन दिनों में पकड़ाई एक करोड़ से अधिक की शराब
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 फरवरी। जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर ग्राम खुड़मुड़ा नवागांव में देर रात 780 पेटी शराब से भरे कंटेनर को आबकारी विभाग की टीम ने पकड़ा। वाहन तेजी से भगाया जा रहा था इस पर संदेह हुआ। विभाग की टीम ने उसे पीछाकर पकड़ा। आबकारी विभाग ने जब्त शराब की कीमत 50 लाख एवं वाहन की कीमत 22 लाख बताया है। विभाग ने वाहन चालक इशांक शाह एवं फैजान हुसैन के खिलाफ आबकारी एक्ट 34 दो एवं धारा 36 एक के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
एक अन्य मामले में आबकारी विभाग की उडऩदस्ता टीम द्वारा भी बेमेतरा सिमगा मार्ग में भारी मात्रा में शराब पकड़े जाने की सूचना मिली है। जिसका खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है। जिले में चुनाव आचार संहिता के बीच पड़ोसी राज्य एमपी से लाया जा रहा था। वाहन को थाना लाने के बाद खोला गया। वाहन का पीछे का गेट खोलते ही वाहन के अंदर फोम पॉलीथिन के बीच में भारी मात्रा में शराब मिला। सैकड़ों पेटी शराब पकड़े जाने की सूचना आलाधिकारियों के अलावा दुर्ग डिवीजन के अधिकारियों को दी गई। जब्त शराब की गणना की गई। जिसमें 780 पेटी में 39000 नग पौव्वा शराब मिला। जब्त शराब स्पेशल व्हिस्की जिसका निर्माण एमपी से कर चोरी कर वाहन से सप्लाई किया जाना पाया गया है।
बरामद शराब की कीमत 50 लाख 70 हजार और एमपी के इंदौर जिला के पासिंग कंटेनर वाहन की कीमत 22 लाख होने का अनुमान है। प्रकरण में कुल 72 लाख 70 हजार की जब्ती की गई।
वाहन को जब्त कर बेमेतरा थाना में खड़ा किया गया है। तस्कर द्वारा उक्त वाहन में अंदर में चारों तरफ फोम भरा गया था। जिसके बीच में शराब की पेटियां रखी गई थी। विभाग के अनुसार वाहन में दस्तावेज फोम परिवहन के लिए बनावाया गया था जिसके बीच आधा करोड़ से अधिक की शराब भरी गई थी।
लगातार तीसरे दिन हुई कार्रवाई
जिला के पंचायत एवं निकाय चुनाव के लिए आचार सहिता लागू है। जिसके बाद पिछले तीन दिन से जारी कार्यावाही के दौरान बुधवार को सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करही में आबकारी विभाग की टीम द्वारा कार्यावाही करते हुए सनत खरे से 1200 पौवा शराब जप्त किया गया था। इसके बाद गुरूवार को बेरला पुलिस द्वारा ग्राम ढाबा में कार्यावाही करते हुए 456 पेटी शराब जप्त किया गया था। जब्त शराब व वाहन की कीमत 63 लाख 67 हजार से अधिक होना पाया गया था ।
उक्त प्रकरण में बेमेतरा निवासी अनिल वर्मा एवं देवास एमपी निवासी योगेश मीणा को गिरफ्तार किया गया था। दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज हुआ है। बताया गया कि उक्त शराब को 116 बोरी पशु आहार के बीच डालकर लाया गया था।
एमपी में दो बार बदले चालक, तीसरा पहुंचा बेमेतरा
आबकारी डिप्टी कमिश्नर भगत ने बताया कि वाहन के साथ दो व्यक्ति पकड़े गए हैं। जिसमे इशांक शाह सावेर जिला इंदौर एमपी एवं फैजान हुसैन चंदन नगर इंदौर एमपी का निवासी है। जिसमें से वाहन चलाने वाला चालक छत्तीसगढ़ बार्डर के पास वाहन में बैठा है। उसके पहले एमपी के अंदर उक्त वाहन में दो बार चालक बदले गए। वही चालक साथी वाहन लोड होने से लेकर जब्ती तक वाहन में ही था।
उन्होंनेे बताया कि इससे पूर्व भी आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब पकड़ा गया था। वहीं आबकारी विभाग के उडऩदस्ता द्वारा भी बेमेतरा जिला के करीब भारी मात्रा में शराब पकड़े जाने की बात अधिकारी द्वारा कहा गया है।
शराब बिक्री में जिला टॉप टेन में शामिल
जानकारी के अनुसार बेमेतरा जिला कई साल से शराब बेच कर निर्धारित लक्ष्य से अधिक का राजस्व शासन को दे रहा है। जिले के बेमेतरा, साजा, बेरला ,नवागढ़ ब्लाक में संचालित शराब दुकानें आबकारी विभाग के लिए टकसाल का काम कर रही है। जिससे शासन को अधिक राजस्व मिल रहा है। जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद कुमार नेताम ने बताया कि जिला इस बार भी लक्ष्य से आगे चल रहा है।
चालक की मोबाइल से कॉल डिटेल खंगाला जा रहा
सहायक आबकारी अधिकारी नितिन खंडूजा ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की सूक्ष्मता से जांच की जा रही हैं। वाहन चालक का मोबाइल जब्त कर कॉल डिटेल्स निकाला जा रहा है ताकि उसके आधार पर विवेचना आगे बढ़े और अन्य आरोपियों की धरपकड़ हो सके।


