बेमेतरा

विश्व कैंसर दिवस पर सेमिनार, किया जागरूक
05-Feb-2025 2:35 PM
विश्व कैंसर दिवस पर सेमिनार, किया जागरूक

बेमेतरा, 5 फरवरी।  साजा विकास खण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रानो की नवाचारी शिक्षिका प्रतीक जैन ने विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर अपनी संस्था में सेमिनार लिया। 
उन्होंने बताया कि विश्व कैंसर दिवस हर साल 4 फऱवरी को मनाया जाता है। शिक्षिका के इस आयोजन का उद्देश्य कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करना तथा उन्हें जानकारी देना है एवं इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई में एक जुट करना है। उन्होंने कैंसर के विभिन्न प्रकारों पर भी प्रकाश डाला तथा बताया कि हमें इस बीमारी से डरना नहीं है, बल्कि इससे लडऩा है। बी. जे.कैनेडी को कई महत्वपूर्ण कारणों से ऑन्कोलॉजी के जनक के रूप में जाना जाता है। जिन्होंने कैंसर अनुसन्धान एवं उपचार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण एवं अमिट छाप छोडी है। 

इस अवसर पर कक्षा 6 से भुनेश्वरी, केशरी एवं केसर वर्मा ने अपनी भावनाएं भी व्यक्त की। क्योंकि इन्होंने कैंसर की वजह से अपने करीबी को खोया है। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर प्रतीक जैन ने केसर वर्मा के बारहवीं तक की शिक्षा की सम्पूर्ण जिम्मेदारी ली है। क्योंकि केसर के पिताजी की मृत्यु कैंसर की वजह से 4 अक्टूबर 24 को हुई थी तथा उनके घर में माँ और छोटा भाई ही है। इसी सन्दर्भ में शिक्षिका ने शाला की छात्रा केसर एवं केशरी को सत्र 2024-25 की सम्पूर्ण शैक्षिक सामग्री भी प्रदान की थी।
 


अन्य पोस्ट