सरगुजा

फॉर्म नंबर 7 के फर्जी उपयोग से मतदाता सूची में नाम कटवाने की साजि़श का आरोप
28-Jan-2026 10:29 PM
 फॉर्म नंबर 7 के फर्जी उपयोग से मतदाता सूची में नाम कटवाने की साजि़श का आरोप

ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 28 नवंबर। सरगुजा जिले की तहसील लखनपुर अंतर्गत पंचायत मांजा के पारा राजाकटेल के ग्रामवासियों ने एसआईआर प्रक्रिया के दौरान फॉर्म नंबर 7 के फर्जी उपयोग कर मतदाता सूची से नाम कटवाने की साजि़श का आरोप लगाते हुए कलेक्टर सरगुजा को लिखित शिकायत ज्ञापन सौंपा है।

ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि बिना किसी पूर्व सूचना, सहमति अथवा जानकारी के उनके नामों को मतदाता सूची से हटाने के लिए फर्जी हस्ताक्षरों के माध्यम से फॉर्म नंबर 7 भरकर निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष जमा किए जा रहे हैं। इससे उनके संवैधानिक मताधिकार को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे ग्रामीणों ने गंभीर और चिंताजनक बताया।

ग्रामीणों का आरोप है कि यह कृत्य पंचायत मांजा के सरपंच खेमराज सिंह के कहने पर कुछ व्यक्तियों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है। जिसमें रामधन, लाल गुलाब, सलमान, बिदुर, विकास, रशील कुजूर, विनोद कुमार एवं पीला राम सहित अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं।

ग्रामीणों ने इस पूरे मामले को लोकतंत्र की जड़ों पर सीधा हमला करार देते हुए कहा कि फॉर्म नंबर 7 का इस तरह से दुरुपयोग न केवल अवैधानिक है, बल्कि भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त मताधिकार के उल्लंघन का गंभीर मामला है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि फॉर्म नंबर 7 के फर्जी उपयोग एवं जाली हस्ताक्षरों में संलिप्त सभी दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए, साथ ही ग्रामवासियों के नाम मतदाता सूची में सुरक्षित रखते हुए उनके मताधिकार की पूर्ण रक्षा सुनिश्चित की जाए।

पीडि़त ग्रामीण मोहम्मद सरफुद्दीन अंसारी एवं जमील अहमद ने बताया कि उन्हें बिना जानकारी के मतदाता सूची से नाम हटाए जाने की आशंका है।

ग्रामीणों ने विश्वास जताया कि जिला प्रशासन इस गंभीर विषय को संज्ञान में लेकर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करेगा।


अन्य पोस्ट