सरगुजा
गरिमामय समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 28 जनवरी। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, अम्बिकापुर में भव्य एवं प्रेरणादायक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंगों से सराबोर नजर आया और हर ओर राष्ट्रप्रेम का वातावरण देखने को मिला।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीपेश गुप्ता, नीतेश मेहता एवं प्रतीक दीक्षित द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। ध्वजारोहण के पश्चात विद्यार्थियों एवं समस्त विद्यालय परिवार ने राष्ट्रीय गान का विस्तारित संस्करण सामूहिक रूप से गाया, जिससे वातावरण गौरव, एकता और राष्ट्रभक्ति की भावना से भर गया। स्वागत भाषण के माध्यम से गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला गया।
समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने एकल नृत्य, युगल नृत्य तथा गणतंत्र दिवस की थीम पर आधारित योग नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। विशेष रूप से प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत युगल नृत्य दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहा। सभी प्रस्तुतियों में देशप्रेम, राष्ट्रीय एकता एवं सांस्कृतिक चेतना की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
गणतंत्र दिवस के महत्व पर आधारित विचारोत्तेजक भाषणों एवं प्रेरणादायक उद्धरणों के माध्यम से विद्यार्थियों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया। विद्यालय के निदेशक के संबोधन ने सभी को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय सहभागिता निभाने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए, जिससे उन्हें यह संदेश मिला कि गणतंत्र दिवस केवल एक अवकाश नहीं, बल्कि गणराज्य होने के गौरव और जिम्मेदारियों का उत्सव है।
कार्यक्रम का समापन विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती वर्षा अग्रवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं ‘जय हिंद’ के गगनभेदी नारों के साथ किया गया। समारोह के दौरान विद्यार्थियों में उत्साह, अनुशासन और देशभक्ति की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
जिससे यह आयोजन अत्यंत सफल एवं स्मरणीय रहा।


