सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 24 जनवरी। सडक़ सुरक्षा को ताक पर रखकर शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर स्टंटबाजी करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सरगुजा पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए अपराध दर्ज किया है। इस कार्रवाई में 8 चारपहिया वाहनों को जब्त किया गया है, वहीं अन्य वाहनों की तलाश एवं विवेचना की कार्रवाई जारी है।
सरगुजा पुलिस को 23 जनवरी को लगभग शाम 4.30 बजे सूचना मिली थी कि कुछ अज्ञात युवक स्कॉर्पियो, इनोवा एवं अन्य कारों की खिड़कियों से बाहर निकलकर बैठते हुए तेज एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहे हैं। इस दौरान वे न केवल स्वयं बल्कि अन्य नागरिकों के जीवन को भी खतरे में डाल रहे थे और शहर के मुख्य मार्गों पर इस तरह की स्टंटबाजी कर रहे थे।
मामले को गंभीरता से लेते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर थाना कोतवाली पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई की। पुलिस टीम द्वारा मौके पर रवाना होकर संबंधित वाहनों की तलाश की गई तथा चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का अवलोकन किया गया। जांच में कई वाहनों द्वारा उक्त कृत्य किया जाना पाया गया।
जांच के आधार पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 47/26 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 125, 281, 285, 3(5) एवं मोटरयान अधिनियम की धारा 184 के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस द्वारा अब तक 8 चारपहिया वाहनों को जब्त किया गया है, जिनमें इनोवा, स्कॉर्पियो एवं अर्टिगा वाहन शामिल हैं। जप्त वाहनों के चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी की जा रही है, जबकि अन्य वाहनों के चालकों की पहचान एवं तलाश जारी है।
सरगुजा पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अभिभावक अपने बच्चों को बिना लाइसेंस वाहन चलाने न दें और उन्हें यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक करें। पुलिस ने चेतावनी दी है कि सडक़ पर लापरवाही से वाहन चलाने, रील बनाने अथवा स्टंटबाजी करने वालों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।


