सरगुजा

काम दिलाने का झांसा दे युवती की खरीद-फरोख्त, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
23-Jan-2026 9:13 PM
काम दिलाने का झांसा दे युवती की खरीद-फरोख्त, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 23 जनवरी।  काम दिलाने का झांसा देकर युवती की अवैध खरीद-फरोख्त करने के मामले में थाना लखनपुर पुलिस ने फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 दिसंबर 2025 को पीडि़ता द्वारा थाना लखनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि ग्राम सिंगीटाना निवासी धनी कुजूर ने अपने साथियों अल्का टोप्पो, नितेश एवं अशोक के साथ मिलकर पीडि़ता को काम दिलाने का झांसा देकर उज्जैन ले जाकर उसकी अवैध तरीके से खरीद-फरोख्त की। इस पर थाना लखनपुर में अपराध क्रमांक 306/25 के तहत धारा 143(2), 127(2), 3(5) बीएनएस में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।

पूर्व में पुलिस द्वारा मामले में शामिल तीन आरोपियों नितेश कुमार, अल्का टोप्पो एवं अशोक परमार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा चुका है, जबकि मुख्य आरोपी धनी कुजूर घटना के बाद से फरार चल रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास करते हुए फरार आरोपी को पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम धनी लाल कुजूर ग्राम सिंगीटाना थाना लखनपुर बताया और अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2000 रुपये नकद एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की है।


अन्य पोस्ट