सरगुजा

जमीन विवाद, नानी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
28-Jan-2026 10:34 PM
जमीन विवाद, नानी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

अम्बिकापुर, 28 जनवरी। जमीन के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में नाती द्वारा अपनी ही नानी की हत्या करने का मामला सामने आया है। थाना लुन्ड्रा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

पुलिस के अनुसार ग्राम राता परसापारा, थाना लुन्ड्रा निवासी किशुन केरकेट्टा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 जनवरी को वह अम्बिकापुर गया हुआ था। इसी दौरान गांव के रिश्तेदार का फोन आया कि उसकी फुआ सुन्दरिया बाई की मृत्यु हो गई है। सूचना मिलते ही वह गांव पहुंचा, जहां सरपंच सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे। पूछताछ करने पर बताया गया कि सुन्दरिया बाई की हत्या उनके नाती बाबूलाल किण्डो ने की है।

प्रार्थी द्वारा पूछने पर आरोपी ने बताया कि उसकी नानी जमीन का हिस्सा बड़े भाई को देने की बात कह रही थी और उसे हिस्सा नहीं देने की बात से वह आक्रोशित हो गया। इसी आवेश में उसने ईंट से नानी के सिर पर गंभीर वार किया और फिर घर के कोने में रखी पेटी से मारकर उनकी हत्या कर दी। पोस्टमार्टम एवं जांच में यह स्पष्ट हुआ कि सुन्दरिया बाई की मृत्यु सिर में ईंट से लगी गंभीर चोट के कारण हुई।प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लुन्ड्रा में मर्ग कायम कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, शव परीक्षण कराया, गवाहों के कथन लिए तथा घटना में प्रयुक्त आलाजरब एवं अन्य भौतिक साक्ष्य जब्त किए।

पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम बाबूलाल किण्डो,  राता परसापारा, थाना लुन्ड्रा बताया और अपराध स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर घटना के दौरान पहना गया टी-शर्ट भी जब्त किया गया। पर्याप्त सबूत पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


अन्य पोस्ट