सरगुजा

यातायात नियमों को लेकर सरगुजा पुलिस की पहल
27-Jan-2026 10:07 PM
यातायात नियमों को लेकर सरगुजा पुलिस की पहल

ऑटो व ई-रिक्शा चालकों की बैठक आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 27 जनवरी। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने एवं ऑटो व ई-रिक्शा चालकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से सरगुजा पुलिस द्वारा चालकों की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक डीआईजी एवं एसएसपी सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल  के निर्देशन में पीजी कॉलेज ग्राउंड में संपन्न हुई।

बैठक के दौरान यातायात प्रभारी उप निरीक्षक विजय कैवर्त ने वर्तमान में चल रहे 37वें सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी। उन्होंने नो-पार्किंग जोन में वाहनों को खड़ा न करने तथा निर्धारित ऑटो स्टैंड में ही वाहन पार्क करने के निर्देश दिए।

ऑटो व ई-रिक्शा चालकों को वाहन संचालन के समय निर्धारित वर्दी धारण करने, नेम प्लेट लगाने तथा वाहन में चालक का नाम, पता एवं मोबाइल नंबर बड़े अक्षरों में अंकित करने के निर्देश भी दिए गए। इसके साथ ही सभी वाहनों का क्रमांक यातायात शाखा में दर्ज कराने की जानकारी दी गई। बैठक में यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन में ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी प्रकाश डाला गया।

बैठक में सहायक उप निरीक्षक सिदयुस लकड़ा, आरक्षक हिरासाय सहित बड़ी संख्या में ऑटो एवं ई-रिक्शा चालक उपस्थित रहे। पुलिस ने सभी चालकों से यातायात नियमों का पालन कर शहर की व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की।


अन्य पोस्ट