राज्य को तेजी से विकास के पथ पर ले जाएगा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 3 मार्च। बजट सत्र के पांचवें दिन विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने राज्य का 24वां और साय सरकार का दूसरा बजट पेश किया।
2025-26 के बजट पर भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि यह बजट राज्य को तेजी से विकास के पथ पर ले जाते हुए 2030 के लक्ष्य की ओर अग्रसर करने का संकल्प है तथा यह राज्य का रजत जयंती बजट और अब तक सबसे बड़ा बजट है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2025-26 के बजट में छत्तीसगढ़ सरकार ने कई प्रमुख घोषणाओं को पूरा करने के लिए भी बजट में प्रावधान किया है, अपने बजट में व्यापारियों को राहत देने के उद्देश्य से करके बोझ को कम, ई वे बिल सीमा 50000 रुपए से बढ़ाकर एक लाख रुपए, 25000 तक की वैट देनदारी को माफ और अचल संपत्ति लेनदेन पर स्टांप शुल्क उपकर हटा दिया गया है। कृषक उन्नति योजना के लिए राशि 10 हजार करोड़, प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना, 5 एचपी तक के कृषि पंपों को मुफ्त बिजली आपूर्ति सहित अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं को पूरा करने के लिए इस बजट में प्रावधान किया गया है।
बजट पर प्रतिक्रिया स्वरूप अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा कि पिछले वर्ष का बजट गरीब युवा अन्नदाता और नारी पर केंद्रित था और इस बजट का उद्देश्य गुड गवर्नेंस, एक्सीलरेटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्रियल ग्रोथ है ताकि गरीब युवा अन्नदाता और नारी को जीएटीआई के माध्यम से आगे बढ़ाना है जिससे इस वर्ष राज्य को प्रगति के पथ पर और आगे ले जाया जा सके।
इस बजट को राज्य के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से बेहद प्रभावशाली करार देते हुए उन्होंने कहा कि इस बजट से शासन में सुधार, बेहतर सेवा वितरण की सुविधा, नागरिक सहभागिता को बढ़ाना, पारदर्शिता, जवाबदेह और समावेशी शासन के ढांचे का निर्माण होगा।
बजट प्रतिक्रिया पर लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने कहा कि यह बजट आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने, रोजगार के अवसर पैदा करने, सडक़, पुल, सार्वजनिक परिवहन सहित अधोसंरचना विकास की परियोजनाओं में निवेश बढ़ाने वाला बजट है, निश्चित रूप से इस बजट से राज्य का चौमुखी विकास होगा एवं सरकार की कई प्रमुख घोषणाओं को पूरा किया जाएगा।
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने बजट को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए कहा कि नई पहल के लिए इसमें प्रावधान किया गया है, मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना बस्तर और सरगुजा के दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल टावर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए वीजीएफ के माध्यम से प्रावधान है, ग्राम पंचायत से ब्लॉक और जिला स्तर पर सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रावधान है।
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष एवं ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी ने कहा कि यह बजट राज्य के अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, वर्ष 2025 26 के बजट में 10 नई योजनाओं की घोषणा की गई है, मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना, मुख्यमंत्री परिवहन योजना, मुख्यमंत्री बाईपास एवं रिंग रोड निर्माण योजना, मुख्यमंत्री गृह प्रवेश सम्मान योजना, मुख्यमंत्री गवर्नेंस फैलोशिप, सियान केयर योजना, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, अटल सिंचाई योजना, छात्र स्टार्टअप एवं नवाचार नीति तथा राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज के साथ छात्र कौशल कार्यक्रम और वित्तीय निवेश प्रशिक्षण योजना शामिल है।
बजट प्रतिक्रिया पर अंबिकापुर महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि इस बजट में महिलाओं के लिए वूमेन हॉस्टल, सखी सेंटर और नए आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए विशेष प्रावधान किया गया है तथा महतारी बंधन योजना के बजट में वृद्धि की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री नागरोत्थान योजना अंतर्गत नगर विकास के लिए बजट में 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि यह बजट महिला सशक्तिकरण की दिशा और राज्य के सर्वांगीण विकास में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि यह रजत जयंती का बजट है तथा इस बजट से विकास एवं जनकल्याण के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी, इस वर्ष का बजट गुड गवर्नेंस, अधो संरचना, टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्रियल ग्रोथ पर केंद्रित है।
प्रतिक्रिया स्वरूप पूर्व मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ बजट 2025 में बस्तर और सरगुजा प्राधिकरण के लिए 50-50 करोड़ रुपए का प्रावधान है, इस बजट में भूमिहीन मजदूरों के लिए 600 करोड़ रुपए , सरगुजा सहित अन्य चार जिलों में विज्ञान पार्क की स्थापना सरगुजा और बस्तर में होम स्टे विकास के प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह बजट सुशासन के लिए और राज्य के अभूतपूर्व विकास के लिए प्रतिबद्ध है।