सरगुजा

डॉक्टर को पता नहीं कितना मात्रा में है अस्पताल में सिलेंडर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 4 मार्च। अंबिकापुर विधायक के गृह नगर पंचायत लखनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी से विगत दिन एक मरीज को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
नगर पंचायत पैलेस रोड पर स्थित एक मरीज को डायलिसिस की शिकायत होने की स्थिति में काफी समय से उसका इलाज चल रहा है जिसकी तबीयत अचानक रात में बिगडऩे के बाद उन्हें जब ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता हुई तो उनके परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन उपलब्ध कराए जाने हेतु संपर्क किया गया, पर संपर्क के बावजूद भी उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर तत्काल में नहीं मिला।
परिजनों के द्वारा कड़ी मशक्कत किए जाने के पश्चात मात्र एक ही ऑक्सीजन सिलेंडर उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राप्त हुई जिससे लगाकर उक्त डायलिसिस मरीज को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
सबसे बड़ी बात यह है कि जब इसकी जानकारी के लिए ‘छत्तीसगढ़’ ने लखनपुर के बीएमओ से दूरभाष से संपर्क किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कितने सिलेंडर है तो इस संबंध में उन्होंने स्पष्ट जवाब न देते हुए कहा गया कि क्या मैं ऑक्सीजन सिलेंडर गिनने के लिए यहां पदस्थ हूं और 24 घंटा फोन उठाने के लिए सेवा नहीं दे सकता।
प्राइवेट क्लीनिक पर देते हैं ध्यान ज्यादा- परिजनों का आरोप
ग्रामीण व नगरवासियों ने आरोप लगाया कि विकासखंड चिकित्सा अधिकारी के द्वारा विकासखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जस्ट सामने ही एक अपना प्राइवेट क्लीनिक खोल रखा है, जिसमें वह हमेशा ही कार्य करते हुए दिखाई देते हैं और यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को कम ध्यान देते हैं जिससे मरीज काफी परेशान रहते हैं।
वहीं संबंध में जिला चिकित्सा अधिकारी पी एस मार्को ने बताया- जब मैं लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ था,उस वक्त उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कम से कम 16 से 17 ऑक्सीजन सिलेण्डर थे, 2 भरा हुआ ऑक्सीजन सिलेंडर इमरजेंसी में एनीटाइम रहता था, ऑक्सीजन सिलेंडर होना अनिवार्य है यदि इस प्रकार का मामला है तो मैं संबंधित जिम्मेदार अधिकारी पर जांच कर उचित कार्रवाई हेतु आदेश जारी करता हूं।