सरगुजा

दिशाहीन बजट-परवेज
04-Mar-2025 8:55 PM
 दिशाहीन बजट-परवेज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 4 मार्च। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी,अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव परवेज आलम गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए यह बजट नहीं, जनता के साथ धोखा है। न नीति, न नियत, न कोई विजन—सिर्फ जुमलेबाजी और खोखले दावे।

गैस सिलेंडर सस्ता करने आए थे और शराब सस्ता कर गए हैं। ये था क्या? ये जनता तो छोडि़ए, भाजपा के लोगों को खुद समझ नहीं आया होगा। न जनता के लिए कोई राहत, न किसान, युवा, महिला के लिए कोई घोषणा। इस बजट में कुछ नहीं है, न किसानों के लिए कोई योजना है, न बेरोजगारों के लिए कोई योजना है और न ही महंगाई कम करने के लिए कोई कार्ययोजना है।


अन्य पोस्ट