सरगुजा

डबल इंजन के नाम पर बनी सरकार को ऊपर की इंजन से संतोषजनक योगदान नहीं मिल रहा-सिंहदेव
04-Mar-2025 9:01 PM
डबल इंजन के नाम पर बनी सरकार को ऊपर की इंजन से संतोषजनक योगदान नहीं मिल रहा-सिंहदेव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 4 मार्च। छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ सरकार के पेश बजट को लेकर कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों में 1 प्रतिशत वैट कटौती, रजिस्ट्री शुक्ल में कटौती से लुभाने की कोशिश की गई है। लेकिन इन कटौतियों के भरपाई का उल्लेख बजट में नहीं मिलता है। कुल बजट में केंद्र सरकार से 39 प्रतिशत और राज्य सरकार के स्रोत से 46 प्रतिशत राशि आएगी। जो कुल बजट व्यय का 85 प्रतिशत  होता है। इसे बढ़ाने की आवश्यकता है। डबल इंजन के नाम पर बनी सरकार को ऊपर की इंजन से संतोषजनक योगदान नहीं मिल रहा है।

राजकोषीय घाटा बढक़र 2.97 प्रतिशत हो गया है। यह 3 प्रतिशत के पास है जो चिंताजनक है। लगभग 22000 करोड़ का घाटा बतलाया गया है। राज्य को अपने आमदनी के स्रोत बढ़ाने चाहिए।

स्वास्थ्य विभाग का बजट 8040 करोड़ का है। जो कुल बजट का 4 प्रतिशत होता है जो बेहद कम है। बजट में आयुष्मान योजना के लिए 1500 करोड़ का प्रावधान है। इस योजना में पुराना बकाया ही 2500 करोड़ का है। इस राशि मे पुराना बकाया ही समायोजित नहीं हो पा रहा है। ऐसे में छत्तीसगढ़ की जनता को निजी अस्पतालों के भारी भरकम बिलों से जूझना पड़ेगा। कम बजट से स्वास्थ्य सेवाओं में गिरावट आएगी।

कुछ पुलिस भर्तियों को छोड़ रोजगार पर बजट निराशाजनक है। शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग की भर्तियों को लेकर बजट में कोई उल्लेख नहीं है। प्रदेश पहले ही सेवा क्षेत्र में जीडीपी के राष्ट्रीय औसत से 20 प्रतिशत पीछे है। शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में भर्तियों से इसे संतुलित किया जा सकता था। रोजगार बढ़ाने से सर्विस सेक्टर का जीडीपी में योगदान बढ़ता।

कृषि के क्षेत्र में  कांग्रेस सरकार की नीतियों को ही कमोबेश अपनाया गया है, जिसका फायदा मिल रहा है।

मेडिकल कॉलेज, अम्बिकापुर के लिए  110 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। पिछले बजट में भी 118 करोड़ का प्रावधान था, लेकिन काम की शुरुआत ही नहीं हो रही है और बजट लेप्स हो जा रहा है। मेरा अनुरोध है कि अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ कर उसे शीघ्रता से पूर्ण किया जाये


अन्य पोस्ट