सरगुजा

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक आज अंबिकापुर में
06-Mar-2025 8:36 PM
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक आज अंबिकापुर में

अम्बिकापुर, 6 मार्च। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश 7 मार्च को अंबिकापुर प्रवास पर,सुबह से दोपहर 12 बजे तक रहेंगे। अंबिकापुर- रेणुकूट, अंबिकापुर - कोरबा नई रेल लाइन के साथ ही अंबिकापुर दिल्ली ट्रेन को सप्ताह में 2 दिन करने और अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में अति आवश्यक अतिरिक्त प्लेटफार्म के निर्माण को जल्द शुरू करने संबंधित मांग को लेकर, रेल संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल उनसे मुलाकात करेगा।

जनहित से जुड़ी अन्य विषयों /मांगों /सुझावों के बारे में भी चर्चा कर ज्ञापन /मांग पत्र तैयार कर उनसे संवाद कर सौंपा जा सकता है।


अन्य पोस्ट