सरगुजा

भगत सिंह चौक निर्माण के लिए पार्षद दीपक यादव मिले सीएम से
06-Mar-2025 4:06 PM
भगत सिंह चौक निर्माण  के  लिए पार्षद दीपक यादव मिले सीएम से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 6 मार्च।
अंबिकापुर नगर पालिका निगम अंतर्गत वार्ड क्रमांक 28 के नव निर्वाचित युवा पार्षद दीपक यादव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिलकर उन्हें भगत सिंह चौक निर्माण के संबंध में ज्ञापन सौंपा।

पार्षद दीपक यादव ने बताया कि अंबिकापुर नगर पालिक निगम का वार्ड क्रमांक 28 शहीद भगत सिंह के नाम पर है, स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाने वाले भगत सिंह युवा क्रांतिकारी के रूप में वीरगति को प्राप्त हुए और सदा से वे युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे हैं। 

दीपक ने बताया कि अंबिकापुर में कोई भी चौक या मार्ग भगत सिंह के नाम पर नहीं है, इसलिए वार्डवासी सहित नगर के जन भावना के अनुरूप उन्होंने मुख्यमंत्री से भगत सिंह की प्रतिमा के साथ भव्य चौक का निर्माण के स्वीकृति का निवेदन किया है।
 


अन्य पोस्ट