सरगुजा

नई सडक़ों के निर्माण के लिए कुछ खास प्रावधान नहीं-शफी
04-Mar-2025 8:56 PM
नई सडक़ों के निर्माण के लिए कुछ खास प्रावधान नहीं-शफी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 4 मार्च। नगर निगम अम्बिकापुर के नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद ने बजट को लेकर कहा कि विष्णु देव सरकार ने पूरे प्रदेश में नई सडक़ों के निर्माण के लिए मात्र 2000 करोड़ का प्रावधान किया है, जिसमें से मात्र 25 करोड़ रुपए सरगुजा के हिस्से में आई है। नगर निगमों को मुख्यमंत्री नगर उत्थान योजना के लिए मात्र 500 करोड़ आबंटित किया गया है। प्रदेश में 12 से ज्यादा नगर निगम हैं। इसको देखते हुए इस आबंटन से अम्बिकापुर शहर तो स्मार्ट सिटी बनाने से रहा जिसका जिक्र भाजपा ने निगम चुनाव में अपने घोषणा पत्र में किया था।


अन्य पोस्ट