सरगुजा
पूरे जिले के लिए भी 500 करोड़ नहीं दिये-अनूप मेहता
04-Mar-2025 8:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर, 4 मार्च। प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी, सरगुजा के अनूप मेहता ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरगुजा की जनता से डबल इंजन के नाम पर वोट हासिल कर भाजपा ने केंद्र और राज्य में सरकार बनाई। लेकिन पहले इंजन ने केंद्रीय बजट में सरगुजा को न तो इंजन दिया, न डब्बे दिये और न ही रेल दिया। पीछे के इंजन ने भी सरगुजा को ठग लिया है। कांग्रेस की 5 साल की सरकार में मात्र अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र में 2750 करोड़ के काम हुए थे। प्रत्येक वर्ष 550 करोड़ औसतन अम्बिकापुर विधानसभा को मिला, लेकिन इस बजट में तो पूरे जिले के लिए भी 500 करोड़ नहीं दिये गए हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे