सरगुजा

केआर टेक्निकल कॉलेज, अंबिकापुर में महिला जागरूकता सप्ताह
06-Mar-2025 2:51 PM
केआर टेक्निकल कॉलेज, अंबिकापुर  में महिला जागरूकता सप्ताह

महतारी वंदन योजना से प्रेरित उद्यमिता, बैंकिंग और महिला अधिकारों पर संवाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 6 मार्च।
के.आर.टेक्निकल कॉलेज, अंबिकापुर में चल रहे महिला जागरूकता सप्ताह 2025 के दूसरे दिन छात्राओं को बैंकिंग, उद्यमिता, महिला सुरक्षा और संवैधानिक अधिकारों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। 

पहले सत्र में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सूरजपुर की ब्रांच हेड सोनाली एक्का ने बैंकिंग क्षेत्र में करियर के अवसरों और आईबीपीएस परीक्षाओं की तैयारी पर चर्चा की। उन्होंने बैंकिंग को केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता का माध्यम बताया। 

दूसरे सत्र में युवा उद्यमी सुश्री रुचिका गुप्ता ने अपने संघर्ष और सफलता की कहानी साझा की, जिसमें उन्होंने महतारी वंदन योजना से अपनी माँ को मिलने वाले 1000 रुपये से अचार का व्यवसाय शुरू कर एक सफल महिला उद्यमी बनने का प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। इसके बाद, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा और निदेशक डॉ. रीनू जैन ने ‘छ्वह्वह्यह्ल क्चद्ग – वही जीवन जियो, जो वास्तव में तुम हो! ’ टॉक शो का संचालन किया, जिसमें दोनों अतिथियों से करियर, संघर्ष और आत्मनिर्भरता से जुड़े सवाल पूछे गए।

कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय की निदेशक डॉ. रीनू जैन ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सशक्त महिला ही समाज की रीढ़ होती है। हमें केवल नौकरियों की ओर ही नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर बनने के हर अवसर को अपनाने की दिशा में सोचना होगा। उन्होंने छात्राओं को इस सत्र से अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। 

वहीं, समापन अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा ने कहा कि महिला जागरूकता सप्ताह केवल सूचनात्मक सत्र नहीं है, बल्कि यह आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास की ओर बढऩे का अवसर है। हमारा उद्देश्य छात्राओं को न केवल शिक्षित करना, बल्कि उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना भी है।
 


अन्य पोस्ट