सरगुजा

जपं अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 5 मार्च। त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के तहत जनपद पंचायत लखनपुर, बतौली, लूण्ड्रा और सीतापुर में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु आज जनपद मुख्यालय में प्रथम सम्मिलन आयोजित की गई। लखनपुर से शशिकला, लुण्ड्रा से कृष्णा पावले, बतौली से अनिता तिर्की व सीतापुर से स्नेहलता टोप्पो अध्यक्ष बनीं, वहीं उपाध्यक्ष में लुण्ड्रा से कंचन जायसवाल, बतौली से मंजू गुप्ता, लखनपुर से कामेश्वर राजवाड़े व सीतापुर से अनिल अग्रवाल निर्विरोध चुने गए।
जनपद पंचायत लूण्ड्रा में पीठासीन एवं सह पीठासीन अधिकारी ने निर्वाचन में शामिल सभी जनपद सदस्यों की सहमति से चुनाव प्रक्रिया की प्रात: 11 बजे से प्रारंभ की। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दो अभ्यर्थी ने अपनी दावेदारी पेश की। जिसमें श्रीमती कुसुम के पक्ष में 6 मत, तो वहीं कृष्णा पावले के पक्ष में 11 मत प्राप्त कर अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए। वहीं जनपद पंचायत उपाध्यक्ष के लिए श्रीमती कंचन जायसवाल निर्विरोध चुनी गर्इं।
जनपद पंचायत बतौली से अध्यक्ष पद के लिए दो अभ्यर्थी ने दावेदारी पेश की जिसमें श्रीमती लीलावती सिंह को 04 मत एवं श्रीमती अनिता तिर्की को 11 मत पाकर अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुई। वहीं उपाध्यक्ष पद पर मंजू गुप्ता निर्विरोध चुनी गईं।
जनपद पंचायत लखनपुर से अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन तय समयानुसार हुआ जिसमें सर्वसहमति से अध्यक्ष पद पर शशिकला व उपाध्यक्ष पद पर कामेश्वर राजवाड़े निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसी प्रकार जनपद पंचायत सीतापुर से अध्यक्ष पद पर श्रीमती स्नेहलता टोप्पो एवं उपाध्यक्ष पद पर श्री अनिल अग्रवाल निर्विरोध चुने गए।