रायपुर
अपनी मांगों को लेकर भीख मांगते कर्मचारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 अगस्त। 14 दिनों से हड़तालरत 16 हजार एनएचएम कर्मचारियों के लिए रविवार को सकारात्मक नजरिया मिला। भाजपा सांसद विजय बघेल ने उनकी 10 सूत्रीय मांगों को जायज ठहराते हुए कहा कि वे जल्द ही सीएम और स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा करेंगे। चुनाव घोषणा पत्र समिति के संयोजक रहे बघेल ने कहा कि हमने घोषणा पत्र में भी इन मांगों को शामिल किया था। और मांग पूरी करने सरकार को पत्र भी लिखा था।
दूसरी ओर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि उनकी मांग जायज है यह एनआरएचएम कर्मचारियों का हक है सरकार तत्काल उसे पूरा करें और आंदोलन को समाप्त कराये। भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान एनआरएचएम कर्मचारियों से वादा किया था सरकार बनने के तत्काल बाद पूरा किया जायेगा। आज सरकार बने 21 महीना से अधिक समय हो गया है और मोदी की गारंटी अधूरी है अब एनआरएचएम के कर्मचारी जब भाजपा को उनकी वादा याद दिला रहे हैं अपनी मांगों को पूरा करने के लिए आंदोलन कर रहे हैं तो सरकार उन्हें नौकरी से बर्खास्त करने एवं वेतन काटने की तानाशाही फरमान जारी करें। डर भय पैदा करके आंदोलन को कुचलना चाहती है पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि सरकार वादा करती है, लेकिन पूरा नहीं कर रही।


