रायपुर
रायपुर, 31 अगस्त। रायपुर स्थित माना केंद्रीय नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में मोबाइल इस्तेमाल करने वाले बच्चों की शिक्षक ने पिटाई की है। बाल आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा ने विद्यालय पहुंचकर उन्होंने पीडि़त बच्चों से मुलाकात कर जानकारी ली। और मामले में प्रथम दृष्टया जिम्मेदार पाए गए शिक्षक और केयर टेकर को निलंबित करने की अनुशंसा की है। बाल आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा को पीडि़त बच्चों ने बताया कि विद्यालय के ज्योग्राफी शिक्षक ने मारा था। इससे एक बच्चे के हाथ में फ्रैक्चर और पैर में चोटें आईं है। पीडि़त बच्चे की स्थिति को देखते हुए विद्यालय की प्राचार्या ने तुरंत उसका एक्सरे कराया, जिसमें हाथ में फ्रैक्चर और पैर में चोट का खुलासा हुआ। घटना की गंभीरता को देखते हुए आयोग अध्यक्ष ने दोषी शिक्षक को निलंबित करने की अनुशंसा की है। डॉ. शर्मा ने कहा कि घटना की पूरी जांच कर दोषी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बाल कल्याण समिति, रायपुर के एक सदस्य को भी जांच टीम में शामिल किया गया है।


