रायपुर

ड्रग्स रैकेट: कटोरा तालाब की इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक गिरफ्तार, हर्ष की पड़ोसी है
31-Aug-2025 8:31 PM
ड्रग्स रैकेट: कटोरा तालाब की इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक गिरफ्तार, हर्ष की पड़ोसी है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 31 अगस्त। पिछले सप्ताह देवेन्द्र नगर इलाके से पकड़े गए तीन ड्रग तस्करों से हुई पूछताछ पर पुलिस ने कटोरा तालाब वार्ड नं. 42 डॉ. राजेन्द्र नगर बजरंग चौक के पास रहने वाली युवती नव्या मलिक को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि वह मुंबई से ड्रग लाकर रायपुर में सप्लाई करती रही।

नव्या मलिक से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, ड्रग्स सप्लाय का रैपर, 2  मोबाईल फोन जप्त  कर  धारा 21(सी), 29 नारकोटिक एक्ट के तहत रिमांड पर लिया है। वह मुंबई में इंटीरियर डिजाइनर का काम करती है। इस सिलसिले में उसका मुंबई रायपुर आना जाना लगा रहता है। इस, आवाजाही में ही नव्या ड्रग्स लाती और रायपुर में अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराती। वह क्लब, बार में होने वाली पार्टियों में सप्लाई करती। पुलिस ने नव्या को 3 सितंबर तक रिमांड पर लिया है। बताया गया है कि उसने अपना अपराध स्वीकार नहीं किया है। नव्या के संबंध में इनपुट 23 अगस्त को देवेन्द्र नगर ओव्हर ब्रीज के नीचे रेलवे स्टेशन पास  कार में ड्रग्स (एमडीएमए) के साथ गिरफ्तार  मोनू विश्नोई , हर्ष आहूजा और साथियों ने दिया था। नव्या , कटोरा तालाब में हर्ष के पड़ोस में ही रहती थी। इस तरह से दोनों में दोस्ती बढ़ी और पैडलर गिरोह में शामिल हुई।

मोनू और साथियों से पुलिस ने (एमडीएमए) कुल 27.58 ग्राम,  सोनेट कार  सी जी 04 क्यू जे 5466, नगदी रकम 85,300/- रूपये एवं 05  मोबाईल फोन कुल कीमत 20,00,000/- रूपये जप्त किया था। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने कहा कि अंतर्राज्यीय स्तर पर जुड़े नेटवर्क का खात्मा करने  रायपुर पुलिस अन्य राज्यों की एजेंसियों से भी समन्वय कर रही है। जिले में आने वाले हर सप्लाई चैन को तोडऩा  प्राथमिकता है।ड्रग्स तस्करी और सप्लाई करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट