रायपुर
रायपुर, 31 अगस्त। शहर से लगे धरसींवा के सांकरा में एक दुकानदार के साथ उधारी विवाद को लेकर गाली-गलौज और मारपीट की गई। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार भागीरथी यादव (उम्र 22 वर्ष) न बाजार चौक स्थित अपनी किराना दुकान पर रोज की तरह बैठा हुआ था। शनिवार दोपहर करीब 3:30 बजे मोहल्ले का ही रहने वाला सुमन डहरिया दुकान पर आया और उधारी में सामान मांगने लगा।
भागीरथी ने उधारी देने से मना किया तो सुमन डहरिया ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान उसका भतीजा लल्ला डहरिया भी मौके पर पहुंच गया।
दोनों ने मिलकर भागीरथी यादव के साथ मारपीट की। इससे उसके मुंह और नाक में चोटें आईं और खून निकलने लगा।
हमले के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद भागीरथी यादव ने राम प्रसाद यादव और धनेश्वर यादव के साथ पुलिस सहायता केंद्र सिलतरा पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने सुमन डहरिया और लल्ला डहरिया के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।


