सेक्टर स्तरीय सम्मेलन में कांग्रेसियों का सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 22 सितंबर। संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ब्लॉक के ग्राम कोरचाटोला व आतरगांव में कांग्रेस के सेक्टर स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। दोनों स्थानों पर विधायक मंडावी ने सेक्टर व पोलिंग बूथ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का परिचय पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान विधायक ने कांग्रेसियों को छग की भूपेश सरकार की ढ़ाई वर्ष के कार्यकाल में पूरे किए गए वायदों व प्रदेश में चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते कार्यकर्ताओं ने छग शासन की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया।
सोमवार को ग्राम कोरचाटोला व आतरगांव में कांग्रेस का सेक्टर स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन व बूथ प्रबंधन कमेटी गठन की बैठक संपन्न हुई। सेक्टर स्तरीय कांग्रेस सम्मेलन संसदीय सचिव श्री मंडावी के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य बिरेन्द्र मसिया उपस्थित थे।
आतरगांव सम्मेलन में पन्नालाल मेश्राम, रामेन्द्र गोआर्य, राजकुमार ध्रुव, डेरहाराम मेश्राम, पुनाराम पटेल, जनपद अध्यक्ष कुमारी जुरेशिया, दिलीप जुरेशिया, बिहारी रावटे, उमेश अमिला, मुन्ना परिहार एवं कोरचाटोला में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कबीर फुलकौरे, जीवनलाल कुरेशिया, बस्तर सलामे, प्रकाश गजभिये, बारसूराम कुमेटी, जिला सदस्य बिरेन्द्र मसिया, जनपद सदस्य खोमेन्द्री गांवरे, राजेन्द्र मंडावी, शमीमुद्दीन कुरैशी, अफसान खान आदि प्रमुख नेताओं ने संबोधित किया। बैठक में सौरभ मिलिंद, कांती उईके, बंटी बोरकर, पिंटू तिवारी, अजय अग्रवाल, विनोद डेहरिया, मोनू कुरैशी, मीना कोमा, चंद्रप्रकाश दखने, सुकलाल, नारदलाल, मुकेश शर्मा, खिलेश निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभा का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल माानिकपुरी एवं आभार ज्ञापन सेक्टर प्रभारी डेरहा मेश्राम व बस्तर सलामे ने किया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मान
श्री मंडावी ने कोरचाटोला में इस सेक्टर के टाटेकसा, केसालडबरी, विचारपुर, मुडपार, मिरचे, खुर्सीटिकुल, कोरचाटोला, हेमलकोडो, ओटेबांधा, डुमरघुचा तथा आतरगांव सेक्टर के सम्मलन में पांगरी, केसरीटोला, भनसुला, गोर्राटोला, माहुद मंचादुर, आतरगांव, मोहड, बूटाकसा मतदान केन्द्र के कांग्रेसियों को परिचय पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान श्री मंडावी ने छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिए गए निर्देशों की जानकारी देते बूथ प्रबंधन कमेटी के गठन में पार्टी के निष्ठावान सिपाहियों को स्थान देने की अपील की। उन्होंने बूथ कमेटी का गठन समय सीमा के अंदर जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। विधायक ने सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को पार्टी की पूंजी बताते उनकी भावनाओं के अनुरूप ही क्षेत्र का विकास करने की बात कही।