राजनांदगांव

पूर्व विधायक भोलाराम साहू के घर लगी आग
05-Jun-2022 1:00 PM
पूर्व विधायक भोलाराम साहू के घर लगी आग

किचन और दूसरे कमरों को नुकसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जून।
खुज्जी के पूर्व विधायक भोलाराम साहू के खुज्जी स्थित पैतृक आवास में रविवार सुबह आग लग गई। आगजनी में रसोई घर के अलावा अन्य कमरों को भी नुकसान पहुंचा है। हालांकि भीषण आगजनी का रूप लेने से पहले ही राजनांदगांव और डोंगरगांव से पहुंची फायर ब्रिगेड ने हालात को सम्हाल लिया। जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया। वहीं प्रशिक्षु आईपीएस एवं डोंगरगांव थाना प्रभारी मयंक गुर्जर ने  भी सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर आगजनी को रोकने ठोस उपाय किए।

मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह पूर्व विधायक भोलाराम साहू के खुज्जी निवास के रसोई घर में एकाएक आग की लपटे उठने लगी। थोड़ी देर में ही किचन से लगे दूसरे कमरे भी आग के जद में आ गए। इससे पहले परिवार के सदस्यों के साथ आग को बुझाने का प्रयास किया गया। वहीं फायर बिग्रेड पहुंचते ही आग पर काबू पाया जा सका। इधर थाना प्रभारी गुर्जर के मुताबिक स्थिति सामान्य है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि गैस सिलेंडर  अथवा अन्य किसी ज्वलनशील वस्तु से आग फैल गई। इस मामले की जांच की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट