राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जून। करुणा बुद्ध विहार शाांतिनगर में शैक्षणिक कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन बौद्ध सेवा समिति व रमाआई महिला मंडल द्वारा गत् दिनों आयोजित किया गया। इसमें सफल कैरियर के लिए विशेष टिप्स के साथ मार्गदर्शन दिया गया। कार्यशाला की शुरूआत 10वीं में प्रदेश प्रावीण्य सूची में जगह बना चुकी मुस्कान गजभिये व अमन सुष्माकर का सम्मान किया गया।
भूतपूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी पन्नालाल वासनिक ने कहा कि हम चाहे कितना भी अच्छा नॉलेज रखें, कितनी भी अच्छी सुख-सुविधाओं के बीच रहकर पढ़ाई करें, किंतु हमें जो बनना है उसके प्रति अगर हमारा स्वयं पर आत्मविश्वास नहीं है तो हम कभी भी आगे नहीं बढ़ पाएंगे। शशिकांत गणवीर ने बताया कि अगर आप पढ़ाई करके ऊंचे पदों तक पहुंचना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत से रास्ते खुले हुए हैं, किंतु सरकारी नौकरी के अतिरिक्त व्यापार के क्षेत्र में भी हम एक अच्छा कैरियर बना सकते हैं। इस दौरान शुभम रावत ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष संदीप कोल्हाटकर, संजय हुमने, सुभाष मेश्राम, पूनम कोल्हाटकर, सागर रामटेके, कुणाल बोरकर समेत अन्य लोग शामिल थे।


