राजनांदगांव

3 दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय वेबिनार
04-Jun-2022 6:02 PM
3 दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय वेबिनार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 4 जून। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस और एप्लीकेशन विभाग द्वारा प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर के निर्देशन में 3 दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय वेबिनार ‘‘करेंट एंड इमर्जिंग ट्रेंड्स इन कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी ‘‘का 2 से 4 जून तक आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ 2 जून को साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी मेघालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ. जीडी शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

प्राचार्य डॉ. टांडेकर ने कम्प्यूटर की उपयोगिता, कम्पूटर परिचालन एवं कम्पूटर के प्रति रोजगार को ध्यान में रखकर तथा टेक्नोलॉजी के महत्व के बारे में प्रतिभागियों के समक्ष अपने विचार साझा किये। प्राचार्य ने वाइस चांसलर प्रो. डॉ. जीडी. शर्मा का आभार व्यक्त किया।

मुख्य अतिथि प्रो. जीडी. शर्मा ने 1990 के दशक एवं वर्तमान की स्थिति में कम्प्यूटर अनुप्रोयोगों में आए परिवर्तन को विस्तृत रूप से बताया। नेशनल वेबिनार के प्रथम दिवस के वक्ता डॉ. एसआर टंडन ने सॉफ्ट कंप्यूटिंग के अनुप्रयोग के विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया , जो सफ ल एवं सराहनीय रहा। हेमपुष्पा ने धन्यावाद ज्ञापन में मुख्य अतिथि वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ. जीडी शर्मा, डॉ. केएल टांडेकर, मुख्य वक्ता डॉ. एसआर टंडन एवं विभाग के समस्त सदस्यों तथा प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

 


अन्य पोस्ट