राजनांदगांव

जनचौपाल: छुरिया पुलिस ने ग्रामीणों को किया जागरूक
05-Jun-2022 3:05 PM
जनचौपाल: छुरिया पुलिस ने ग्रामीणों को किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जून।
छुरिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम कोशाटोला में 3 जून को नशा उन्मूलन कार्यक्रम निजात व जनचौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया।  
मिली जानकारी के अनुसार छुरिया थाना प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ध्रुव के नेतृत्व में छुरिया पुलिस टीम ने नशा उन्मूलन, निजात कार्यक्रम व जनचौपाल कार्यकम में ग्रामीणों, छात्र-छात्राओं को नशा उन्मूलन जागरूकता के तहत गांजा, ड्रग्स सिलोशन एवं सिरिंज से होने वाले दुष्परिणामों से जागरूक किया।

अवैध शराब, जुआ, सट्टा, अपराध की सूचना पर थाना को सूचित करने, ऑनलाइन ठगी, एटीएम फ्रॉड, साइबर अपराध, चिटफंड कंपनियों की धोखाधड़ी से बचने के उपाय, टोनही प्रताडऩा, पास्को एक्ट, सामाजिक बहिष्कार इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी देते जागरूक किया। साथ ही यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने समझाईश दी। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन विवाद, महिलाओं और बच्चों के साथ होने वाले अपराधियों के विषय में बताए गए।


अन्य पोस्ट