राजनांदगांव

अधीक्षिका-अधीक्षक निलंबित
05-Jun-2022 12:58 PM
अधीक्षिका-अधीक्षक निलंबित

20 मई को महिला छात्रावास में दोनों अश्लील हरकत करते पकड़ाए थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जून।
शहर के मध्य में स्थित महिला छात्रावास में अश्लील हरकत करते पकड़ाए अधीक्षिका और अधीक्षक को प्रशासन ने निलंबित कर दिया है। स्थानीय बल्देवबाग स्थित महिला छात्रावास में बीते माह 20 मई को अधीक्षिका और नंदई स्थित बालक छात्रावास के अधीक्षक गणेश रामटेके को रंगरेलिया मनाते कुछ लोगों ने पकड़ लिया था। इसके बाद दोनों के खिलाफ जांच की शुरू हुई।

मिली जानकारी के अनुसार बल्देवबाग स्थित महिला छात्रावास में अधीक्षक गणेश रामटेके और अधीक्षिका हॉस्टल के एक कमरे में रोजाना अश्लील हरकत कर रहे थे। हॉस्टल के भीतर दोनों के रवैये को लेकर कुछ लोगों को भनक लगी। रंगे हाथ दोनों को पकड़ते हुए विभाग को जानकारी दी गई। प्रशासन तक शिकायत पहुंचने पर संयुक्त कलेक्टर को जांच का जिम्मा दिया गया।

बताया जाता है कि अधीक्षक का बिना रोकटोक महिला छात्रावास में जाने को लेकर प्रशासन ने सवाल उठाए। जांच के बाद प्रशासन की सिफारिश पर दुर्ग डीपीआई ने महिला अधीक्षिका और अधीक्षक गणेश रामटेके को निलंबित कर दिया। गौरतलब है कि महिला छात्रावास में गैर विभागीय और आम लोगों की आवाजाही पर रोक है। बिना ठोस कारण के बाहरी लोगों का छात्रावास में प्रवेश निषेध है। ऐसे में अधीक्षक की रोजाना बिना कारण छात्रावास में आवाजाही होने से मामले का खुलासा हुआ।
 


अन्य पोस्ट