राजनांदगांव

दीवानभेड़ी गांव में हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार
21-Sep-2025 7:51 PM
दीवानभेड़ी गांव में हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 सितंबर।
तुमड़ीबोड़ क्षेत्र के ग्राम दीवानभेड़ी में एक युवक से मारपीट और इलाज के दौरान मौत के मामले में पुलिस ने गांव के तीन लोगों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया। बताया गया कि आरोपियों ने बच्चे को गुलैल से मारने की बात को लेकर मारपीट करते हत्या की थी।

मिली जानकारी के अनुसार 19 सितंबर को सुबह करीब 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम दीवानभेड़ी ग्राम पंचायत भवन के पास घनश्याम साहू नाम के व्यक्ति का हत्या हो गया है। सुचना पर तुमड़ीबोड़ चौकी प्रभारी दिलीप पटेल के हमराह स्टाप ग्राम दीवानभेड़ी पंचायत भवन पहुंचकर सूचना तस्दीक किया गया। पंचायत भवन के पास घनश्याम साहू अचेत अवस्था में पाया गया, जिसे गांव के फूलसिंग साहू, राहुल यादव व अन्य लोग मेरे नाती को गुलैल मार रहे हो, कहकर सभी हाथ-मुक्का से लात-घुसा व डंडे से मारपीट करना बताया।
मारपीट करने से घनश्याम के सिर में गंभीर चोट व हाथ के कोहनी, दोनों पैर, हाथ व शरीर में मारने से चोट आने के कारण उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किए जाने पर मर्ग कायम कर अपराध पंजीबद्व किया गया। एएफएसएल यूनिट ने मौके का निरीक्षण किया, जिस पर प्रार्थी चंद्रशेखर साहू ने पुलिस चौकी मेडिकल कॉलेज पेंड्री में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 19 सितंबर को वह अपने घर बगदई डोंगरगांव में था। करीब 10 बजे प्रार्थी को दीवानभेड़ी के अशोक साहू और देवेन्द्र साहू द्वारा फोन कर बताया कि आपके भाई घनश्याम को गांव वाले मार रहे हैं। इसके बाद डायल-112 को फोन कर घटना के संबंध में बताया और तत्काल बगदई से दीवानभेड़ी आया और गांव वालों से पूछने पर गौतम साहू ने बताया कि आपका भाई ग्राम पंचायत के पास पड़ा है, जाकर देखा घनश्याम वहां पर तड़प रहा था, तब चंद्रशेखर द्वारा पानी पिलाने पर होश में आया और मृतक के भाई से पूछने पर घनश्याम ने बताया कि वह गुलैल रखा था, जिसे गांव के फूलबाई साहू, फुलसिंग साहू और राहुल यादव व अन्य लोग मेरे नाती को गुलैल मार रहे हो, कहकर सभी मिलकर हाथ-मुक्का से लात-घुसा व डंडे से मारपीट करना बताया।

मारपीट करने से घनश्याम के सिर में गंभीर चोट व हाथ के कोहनी, दोनों पैर-हाथ व शरीर में मारने से चोट आने के कारण उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किए जाने रिपोर्ट पर रिपोर्ट पर ही देहाती मर्ग एवं देहाती अपराध धारा 103(1), 3(5) बीएनएस कायम किया गया। मृतक घनश्याम साहू 34 वर्ष साकिन दीवानभेड़ी पुलिस चौकी तुमडीबोड़ के शव का पंचनामा कार्रवाई किया गया।
मृतक का मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव से पीएम  कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। 20 सितंबर को दीवानभेड़ी के आरोपी फूलबाई 65 वर्ष, फूल सिंग साहू 70 वर्ष और राहुल यादव 25 वर्ष निवासी दीवानभेड़ी  से मेमोरेंडम कथन लेख किया गया।  प्रकरण के तीनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध सदर धारा का पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर 20 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट