राजनांदगांव

नशे के कारोबार पर पुलिस की छापामार कार्रवाई
20-Sep-2025 10:10 PM
नशे के कारोबार पर पुलिस की छापामार कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 20 सितंबर। जिले में अवैध नशे के कारोबार एवं आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। गांजा तस्कर एवं नशे के सौदागरों के विरूद्ध  जांच अभियान में थाना कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग एवं पुलिस चौकी चिखली क्षेत्र में एक साथ दबिश दी गई। जांच कार्रवाई के दारान कई संदिग्धों से पूछताछ की गई।

मिली जानकारी के अनुसार जिले में अवैध नशे के कारोबार एवं अपराध पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक  वैशली जैन, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाया  जा रहा है। 19 सितंबर को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा पुराना बस स्टैंड, गौरीनगर, टांकापारा, गंज चौक एवं थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा जमातपारा, कुंआ चौक नंदई, कोठारपारा, बसंतपुर, बंगालीचाल, शिकारी मोहल्ला, अटल आवास सृष्टी कॉलोनी, शिवनगर देवार मोहल्ला, थाना लालबाग पुलिस द्वारा पेण्ड्री अटल आवास, ट्रांसपोर्ट नगर पेंडी, पुलिस चौकी चिखली पुलिस द्वारा मोतीपुर, 16 खोली, गौरीनगर, स्टेशन पारा, शंकरपुर में अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध गांजा तस्करों एवं गोली डीलरों के ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की गई। छापे के दौरान कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट