राजनांदगांव
राजनांदगांव, 21 सितंबर। अवैध गांजा बिक्री करने वाले आरोपी को डोंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी के पास से पुलिस ने 0.972 ग्राम गांजा कीमती 9 हजार रुपए को जब्त किया। आरोपी के विरूद्ध धारा-20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई किया। मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने थाना क्षेत्र में अपनी टीम के साथ लगातार गस्त पेट्रोंिलंग कर अवैध गतिविधियों, संदिग्ध व्यक्तियों, आतदन बदमाशों, शराब कोचियों, सटोरियों, होटल व ढाबा पर नजर रख रही है। अभियान के तहत 19 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली कि महावीर तालाब हनुमान मंदिर बरझाड़ के पास डोंगरगढ़ में आरोपी फारूख खान उर्फ अज्जू 44 साल निवासी खुंटापारा डोंगरगढ़ अवैध रूप से गांजा बेचने अपने पास गांजा रखा हुआ है। सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस तत्काल वैधानिक कार्रवाई करते रेड कार्रवाई कर कर घेराबंदी कर आरोपी को पकडक़र आरोपी से 0.972 ग्राम गांजा कीमती 9 हजार रुपए को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा-20(ख) एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर आरोपी को ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है।


