राजनांदगांव

7 आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
22-Sep-2025 2:46 PM
7 आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 सितंबर। नवरात्र पर्व को देखते हुए डोंगरगढ़ पुलिस ने 7 बदमाशों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देश पर एएसपी राहुल देव शर्मा व डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देशन में डोंगरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह द्वारा नवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना क्षेत्र में अपनी टीम के साथ लगातार गश्त पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों एवं संदिग्धों पर नजर रख रही है और अभियान के तहत 7 बदमाशों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर एसडीएम कार्यालय में पेश किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार 21 सितंबर को नया बस स्टैंड डोंगरगढ़ के पास अनावेदक भरत खुटी 22 साल निवासी मोचीपारा डोंगरगढ़ एवं सुजू थापा के साथ बैठकर गांजा पीने के नाम पर लड़ाई-झगड़ा कर रहा था। लोगों द्वारा समझाने पर और आक्रोशित होकर लडऩे-झगडऩे लगा, जिस पर अनावेदक विरूद्ध धारा-170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया। इसी तरह 21 सितंबर को नया बस स्टैंड डोंगरगढ़ के पास अनावेदक संजू थापा 30 साल निवासी डोंगरगढ़ द्वारा अपने मोहल्ले में शराब पीकर लोगों के साथ वाद-विवाद एवं गाली-गलौज, लड़ाई-झगड़ा कर रहा था।  जिसको लोगों द्वारा समझाने पर अनावेदक संजू थापा और ज्यादा आक्रोशित होकर मरने-मारने पर उतारू हो गया था। जिसके विरूद्ध धारा-170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई  किया गया।  इधर 21 सितंबर को  ठेठवारपारा डोंगरगढ़ में अनावेदक विजय साहू  24 साल साकिन ठेठवारपारा  डोंगरगढ़ द्वारा राहगीरों एवं बच्चों से वाद-विवाद कर रहा था।

अनावेदक विजय साहू को आम लोगों द्वारा समझाने पर और आक्रोशित होकर लड़ाई-झगड़ा करने लगा, जिस पर अनावेदक के विरूद्ध धारा-170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई किया गया है। इधर 21 सितंबर को नया बस स्टैंड के पास  अनावेदक योगेश कुमार 28 साल निवासी खुटापारा डोंगरगढ़ व हरिश यादव 26 साल निवासी थाना चौक डोंगरगढ़  द्वारा आने-जाने वाले लोगंो को जबरन परेशान एवं वाद-विवाद कर रहा था। लोगों द्वारा समझाने पर और आक्रोशित होकर मरने-मारने पर उतारू हो गया था।  जिसके विरूद्ध धारा-170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई किया गया है।

 वहीं 21 सितंबर को अनावेदक संदीप चौरे  36 साल निवासी रविदास नगर मोचीपारा डोंगरगढ़ एवं  अनिल हठीले 39 साल निवासी रविदास नगर मोचीपारा डोंगरगढ़  द्वारा मोहल्ले में गाली-गुप्तार कर लोगों को मारने-पीटने की धमकी दे रहा था एवं लोगों द्वारा अनावेदक संदीप एवं अनिल हठीले को समझाने का प्रयास किया, जिस पर दोनों और आक्रोशित  होकर लड़ाई झगड़ा एवं मरने-मारने पर उतारू हो गया था। जिसके विरूद्ध धारा-170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई किया गया है।


अन्य पोस्ट