राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 सितंबर। बोरतलाव क्षेत्र में लोगों को चाकू दिखाकर डराने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई करते जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना बोरतलाव में 19 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि रेल्वे स्टेशन रोड व रानी अवंतीबाई प्रवेश द्वार ग्राम बोरतलाव में कुछ लोग चाकू दिखाकर डरा-धमका रहे हैं। सूचना तस्दीक पर थाना से पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी किया गया। आरोपियों का नाम व पता पूछने पर आरोपी लीलाराम सोनकर 35 साल निवासी रायपुर भाठपारा, धीरज फुंडे 35 साल निवासी मालामाटी आमगांव गोंदिया महाराष्ट्र, तेजराम उर्फ तेजस आडे 40 साल निवासी कोंडा कोसरा भंडारा महाराष्ट्र, जयराम उर्फ मनीष कलार 46 साल निवासी बलमाटोला रायपुर रतनारा गोंदिया महाराष्ट्र का रहने वाला बताया।
आरोपियों के कब्जे से धारदार हथियार बरामद किया गया। सरहदी थानों से जानकारी प्राप्त करने पर जानकारी मिली कि आरोपी तेजराम के विरुद्ध एक हत्या और नौ चोरी, लूट, डकैती के मामले पंजीबद्ध है, जो जिला भंडारा से जिला बदर है। इसी तरह धीरज का भी 6 मामले चोरी लूट डकैती के पंजीबद्ध है। अन्य दो के भी चोरी लूट के अपराध पंजीबद्ध है। सभी की पहचान जेल में हुई थी, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम की फिराक में थे। आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 49/25, 50/25, धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त आरोपियों का न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


