राजनांदगांव

80 हजार के गांजा संग 2 तस्कर गिरफ्तार
21-Sep-2025 10:14 PM
80 हजार के गांजा संग 2 तस्कर गिरफ्तार

पार्रीकला मोड़ के पास पुलिस ने की घेराबंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 21 सितंबर। ओडिशा के 2 गांजा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 8 किग्रा मादक पदार्थ गांजा कीमती 80 हजार रुपए को जब्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार 20 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस और सायबर सेल राजनांदगांव की संयुक्त टीम गठित कर घटनास्थल यात्रीय प्रतिक्षालय के पास पार्रीकला मोड़ के पास 2 अंजान व्यक्ति पि_ू बैग रखे दिखाई दिए, जो पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास करने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम-पता पूछने पर अपना नाम व पता  भरत पाणीग्रही 48 वर्ष निवासी ब्राम्हणी थाना साईनताना जिला बालांगीर ओडिशा और राधेश्याम पाणीग्रही  20 वर्ष निवासी  ब्राम्हणी थाना साईनताना जिला बालांगीर उड़ीसा बताया। बैग की तलाशी लेने पर 4 नग पैकेट भूरा रंग का सेलोटेप से पेकिंग था।

 पूछताछ पर उक्त पैकेटों में ओडिशा से गांजा को बिक्री करने राजनांदगांव लाना बताया।  पहचान व तौल कराने पर 8 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 80 हजार रुपए होना पाए जाने से जब्त किया गया।  आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने से आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 544/25 धारा 20(बी) नारकोटिक्स एक्ट कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट