राजनांदगांव

गुम सोने की चेन और स्कूटी ढूंढकर मालिकों को सौंपा, जताया आभार
24-Sep-2025 7:03 PM
गुम सोने की चेन और  स्कूटी ढूंढकर मालिकों को सौंपा, जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 सितंबर। पुलिस ने गुम सोने की चेन ढूंढकर आवेदिका को सुपुर्द किया गया।  गुम स्कूटी को ढूंढकर आवेदक को सुपूर्द किया गया। दोनों ने धन्यवाद देते हुए कोतवाली स्टाफ की प्रशंसा की।

पुलिस के अनुसार  आवेदिका योगेश्वरी साहू पति अनेश कुमार साहू निवासी नंदई चौक वार्ड नं. 40 बसंतपुर राजनांदगांव  21 सितंबर को थाने में आवेदक प्रस्तुत की जिसमें यह दिनांक 19 सितंबर को त्रिपदा फैशन स्टोर जय स्तंभ चौक राजनांदगांव में कपड़ा खरीदने गई थी, जहां इसकी गले में पहने सोने की चेन किमती 2,00,000 रूपये गुम हो गई ढुंढने पर नहीं मिलना बतायी। जिस पर थाना कोतवाली पुलिस स्टॉफ भेजकर सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज को चेक कर ढुंढवाया गया, जो कपड़ा चेजिंग रूम के पास उक्त सोने की चेन गिर कर नीचे बिछे मेट के अंदर मिलने पर आवेदिका को तलब कर सुरक्षार्थ सुपूर्द किया गया।

आवेदक राजा पारख राजनांदगांव का थाना आकर सूचना दिया कि आज से 03 माह पूर्व अपनी नीले रंग की टी0व्ही0एस0 जूपीटर स्कूटी क्रमांक सीजी 08 एयू-0318 राजनांदगांव शहर में कही खड़ी कर भूल गया, कहां पर खड़ी किया था उसे याद नहीं होना बताया। जिस पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख चौक चौराहो/स्थानों में लगे सी0सी0टी0व्ही0 कैमरे के फुटेज चेक कर कलेक्ट्रेट परिसर के पास से ढुंढकर आवेदक को तलब कर सुरक्षित सुपूर्द किया गया।

आवेदक आवेदिका के गुम सोने की चैन एवं स्कुटी मिल जाने से खुशी कर लहर दौड़ गई एवं उनके द्वारा कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्यवाही से खुश होकर सभी स्टाफ को धन्यवाद दिया गया।


अन्य पोस्ट