राजनांदगांव

150 प्रशिक्षुक पीएसआई मां बम्लेश्वरी डोंगरगढ़ मेला ड्यूटी के लिए रवाना
24-Sep-2025 7:08 PM
150 प्रशिक्षुक पीएसआई  मां बम्लेश्वरी डोंगरगढ़ मेला ड्यूटी के लिए रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 सितंबर। पुलिस अकादमी चंदखुरी से 150 प्रशिक्षुक पीएसआई को मां बम्लेश्वरी डोंगरगढ़ मेला ड्यूटी हेतु रवाना किया गया।

23 सितंबर को पुलिस अकादमी चंदखुरी से 150 प्रशिक्षुक पीएसआई को मां बम्लेश्वरी डोंगरगढ़ मेला ड्यूटी में प्रशिक्षण व अनुभव के लिये राजनांदगांव भेजा गया है जिन्हें रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में एकत्र कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा द्वारा ब्रिफ किया गया।

 ब्रिफ के दौरान राहुल देव शर्मा द्वारा कहा कि कर्तव्यनिष्ठा, सतर्कता और जनहित को सर्वोपरि रखते हुये सभी अपनी डयूटी करेंगे। जिससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मजबूती मिलेगीं और आने वाले भविष्य में अच्छे से अपने डयूटी के प्रति एक जिम्मेदार अधिकारी बनेंगे।


अन्य पोस्ट