राजनांदगांव
नाबालिग को बचाने कार मालिक ने दूसरे व्यक्ति को बतौर ड्राईवर खड़ा किया, नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 25 सितंबर। डोंगरगढ़ जाने निकली दुर्ग की महिमा साहू को कार से रौंदने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग का पता लगा लिया है। खोजबीन के दौरान पुलिस के समक्ष नाबालिग को बचाने की नीयत से कार मालिक ने एक अन्य व्यक्ति को बतौर ड्राईवर खड़ा कर दिया। पुलिस ने इसका भी भंडाफोड़ किया है। ड्राईवर के रूप में सामने आए व्यक्ति ने ही कार मालिक की करतूतों को सामने लाया। बताया जा रहा है कि पुलिस जल्द ही कार मालिक व नाबालिग के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को एक लक्जरी थार कार ने अपने साथियों के साथ डोंगरगढ़ जा रही 21 साल की महिमा साहू को रौंद दिया और उसके बाद फरार हो गया। इस बीच पुलिस ने घायल युवती को भिलाई रिफर किया, जहां उसकी मौत हो गई। भिलाई की हाउसिंग बोर्ड की रहने वाली महिमा साहू को कुचलने के मामले में पुलिस ने हिट एंड रन के तहत अपराध दर्ज किया था।
उधर पुलिस ने थार कार के मालिक को ढूंढ निकाला। वाहन मालिक रजत सिंह ने थार कार को किराये में नयन सिंह नामक व्यक्ति को दिया था। नयन सिंह ने एक नाबालिग के हवाले कार को सौंप दिया था। इस दौरान उक्त नाबालिग ने सड़क हादसे में युवती को कुचल दिया। नाबालिग को बचाने के इरादे से कार मालिक व नयन सिंह ने एक साजिश कर राजकुमार धुर्वे नामक व्यक्ति को खड़ा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने षडयंत्र करने के आरोप के तहत तीनों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। वहीं नाबालिग को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। इधर पुलिस ने दुर्घटना में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया है।


