राजनांदगांव
सांसद व पर्यटन अध्यक्ष ने ट्रेन को दिखाई झंडी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 नवंबर। राज्य शासन की प्रभु श्रीराम लला दर्शन योजनांतर्गत बुधवार को 850 दर्शनार्थियों का जत्था एक विशेष ट्रेन से अयोध्या रवाना हुए। उक्त ट्रेन को सांसद संतोष पांडे, छग पर्यटन मंडल अध्यक्ष नीलू शर्मा ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर महापौर मधुसूदन, वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख, भाजपा जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, सचिन बघेल, भरत वर्मा, मधु बैद समेत अन्य लोग शामिल थे। उक्त ट्रेन में 850 यात्री अयोध्या श्रीराम लला दर्शन के लिए रवाना हुए।
स्पेशल ट्रेन के राजनांदगांव पहुंचते ही उपस्थितजनों ने उक्त ट्रेन का स्वागत किया। साथ ही श्रीराम लला दर्शनार्थियों की बैठने की व्यवस्था को लेकर जायजा लिया। इसके अलावा यात्रियों से चर्चा की। इधर श्रीराम लला दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों ने उत्साह के साथ जय श्रीराम के जयकारे भी लगाए। इधर स्पेशल ट्रेन के राजनांदगांव पहुंचते ही दर्शनार्थियों में उत्साह का माहौल रहा। जनप्रतिनिधियों ने ट्रेन के बोगियों में पहुंचकर श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया। वहीं यात्रियों को स्टेशन तक विदा करने वाले परिजनों से स्थानीय रेल्वे स्टेशन परिसर में चहल-पहल बनी रही। वहीं श्रद्धालुओं ने परिजनों से बिदाई लेकर जनप्रतिनिधियों का आभार जताया।
छग पर्यटन मंडल अध्यक्ष नीलू शर्मा ने कहा कि इस स्टेशन से दुर्ग संभाग एवं बस्तर संभाग के रामलला दर्शन हेतु श्रद्धा रवाना हुए। इस चौथी यात्रा में 850 यात्री रवाना हुए। ट्रेन में बाबा काशी विश्वनाथ और प्रभु श्रीराम लला के दर्शन करने के लिए योजना है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मंत्री राजेश अग्रवाल का आभार व्यक्त किया। श्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रवण कुमार बनकर छत्तीसगढ़वासियों को प्रभु श्री राम के दर्शन, बाबा काशी विश्वानाथ के दर्शन करा रह हैं। इस सीजन का राजनांदगांव से दुर्ग और बस्तर संभाग का यह चौथा ट्रेन है। उन्होंने कहा कि लगातार यह चौथी ट्रेन में हर ट्रेन का एक अलग अनुभव दिखता है, श्रद्धालु जो जा रहे हैं उनके मन में जो खुशी है। इधर सांसद संतोष पांडे ने भी अपने विचार रखे।


