राजनांदगांव
कलेक्टर जनदर्शन में प्रभावितों ने सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 नवंबर। मोतीपुर-तुलसीपुर रेल्वे क्रॉसिंग अंडरब्रिज निर्माण से प्रभावित होने वाले परिवारों ने कलेक्टर जनदर्शन में ज्ञापन सौंपा।
प्रभावितों ने ज्ञापन में बताया कि मोतीपुर-तुलसीपुर श्रमिक बाहुल्य बस्ती है, जहां अधिकतर बीएनसी मिल्स के पूर्व श्रमिकों का निवास है, जहां रेल्वे क्रॉसिंग में अंडरब्रिज बनाने का स्वीकृति प्रदान की गई है। हम लोगों द्वारा शासन-प्रशासन से मांग की गई थी कि आम गरीब लोगों के घरों को बिना तोडफ़ोड व नुकसान के छोटा पैदल अंडरब्रिज बनाया जाए। जिसके अनुसार रेल्वे विभाग द्वारा नक्शा भी तैयार किया गया था। प्रभावित लोगों द्वारा शासन-प्रशासन से मांग की गई थी कि आम गरीब लोगों के घरों को बिना तोडफ़ोड़ व नुकसान के छोटा पैदल अंडरब्रिज बनाया जाए। जिसके अनुसार रेल्वे विभाग द्वारा नक्शा भी तैयार किया गया था।
प्रभावित परिवारों ने बताया कि मोतीपुर-तुलसीपुर में फिर से बड़ी संख्या में गरीबों के घरों को दोबारा तोडफ़ोड़ कर उजाडक़र बड़ा अंडरब्रिज बनाया जाएगा। जबकि कुछ वर्ष पूर्व ही सन् 2014 में सडक़ चौड़ीकरण के नाम पर बिना मुआवजा के तोडफ़ोड़ कर भारी नुकसान पहुंचाया गया था, फिर से दोबारा उन्हीं गरीबों के बचे हुए घरों को तोडफ़ोड करने नापजोख की जा रही है। इस तरह से अमानवीय व्यवहार का बड़ी संख्या में प्रभावित व आम लोगों के द्वारा भारी विरोध किया जा रहा है, इसलिए हम सभी निवासरत व आम नागरिक पुन: मांग करते है कि मोतीपुर-तुलसीपुर रेल्वे क्रासिंग मे पैदल अंडरब्रिज बनाया जाए, ताकि छात्र-छात्राएं आसानी से सुविधाजनक स्कूल आना-जाना कर सके एवं बुजुर्ग, महिलाएं व आम नागरिक भी पैदल आवागमन कर सके।


