राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददात
राजनांदगांव, 18 नवंबर। सांसद संतोष पांडे अपने एक दिवसीय प्रवास में छुरिया ब्लॉक के ग्राम बोरईडीह पहुंचे। यहां जनपद पंचायत अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा के निवास में ग्रामीणों से भेंट मुलाकात कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर निराकरण का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर सांसद पांडे का सरपंच व जनपद सदस्यों ने शाल, श्रीफल से आभार जताया। गांव के विकास में सांसद निधि से राशि स्वीकृत करने पर ग्रामीणों के साथ लंबी चर्चा करते समस्याओं का समाधान का आश्वासन दिया।
उन्होंने भाजपा नेता सियाराम सिन्हा की धर्मपत्नी का निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित कर पारिवारिकजनों से मुलाकात की। सांसद ने बिहार चुनाव संपन्न होने के बाद लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। सांसद ने विभिन्न कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव, चंद्रिका प्रसाद डड़सेना, रविन्द्र वैष्णव, जनपद पंचायत अध्यक्ष संजय सिन्हा, भाजपा मंडल अध्यक्ष कांता साहू, रोमी भाटिया, अशोक मरकाम, हरीश गांधी, शिशुपाल साहू, टीकम प्रसाद पाण्डेय, राजेश्वर धुर्वे, टीकम साहू, पद्मभूषण साहू, धन्ना यादव, कुंदन बड़बोले सहित सरपंच जनपद सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


