राजनांदगांव
राजनांदगांव, 24 दिसंबर। शराब परिवहन करने वाले एक नफर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी से पुलिस ने देशी एवं अंग्रेजी शराब 35 पौवा एवं एक नग एक्टिवा वाहन को जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमनी थाना प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव के नेतृत्व में 22 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति एक काले रंग की एक्टिवा में अवैध रूप से शराब रखकर सांकरा से बैगाटोला की ओर ले जा रहा है। सूचना पर ग्राम बैगाटोला रोड में आने-जाने वाले वाहनों को चेक किया, जो चेकिंग के दौरान एक काले रंग की एक्टिवा रोककर चेक करने पर एक्टिवा की डिक्की में 19 पौवा अंग्रेजी शराब, 10 पौवा गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब, 06 पौवा शोले देशी शराब कुल 35 पौवा अंग्रेजी देशी शराब कुल कीमती 3960 रुपए एवं एक एक्टिवा जुमला कीमती 83960 रुपए पाया गया। आरोपी को नाम-पता पूछने पर अपना नाम राजेश साहू 37 साल निवासी ग्राम कलेवा का रहने वाला बताया। आरोपी के कब्जे से शराब एवं दो पहिया वाहन को जब्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध सदर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर जुर्म अजमानतीय होने से ज्युडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया है।


