राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 दिसंबर। पुलिस अधीक्षक ने रात्रि में एमसीपी का निरीक्षण कर ड्यूटी में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। एसपी अंकिता शर्मा ने मंगलवार को शहर क्षेत्र में लगाए गए एमसीपी (मोबाइल चेक पोस्ट) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों से उनकी तैनाती, चेकिंग प्रक्रिया एवं सतर्कता के संबंध में जानकारी ली गई।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक द्वारा एमसीपी ड्यूटी को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु सभी अधिकारी-कर्मचारियों को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने, संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की गंभीरता से जांच करने, दस्तावेजों की समुचित पड़ताल करने तथा आम नागरिकों से शालीन व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अत: ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। साथ ही एमसीपी पर तैनात बल को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने एवं वरिष्ठ अधिकारियों को समय-समय पर सूचना देने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान संबंधित थाना प्रभारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।


