राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 दिसंबर। आटो में यात्रा करने वाली महिला ने अपना कीमती सामानों से भरा बैग भूल गई, जिसे यातायात पुलिस की मदद से वापस दिलाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार 23 दिसंबर को बरगा निवासी वंदना सहारे का ई-रिक्शा में सामान छूट जाने से प्रार्थिया द्वारा यातायात शाखा में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह बरगा चौक में आटो में बैठकर रेल्वे स्टेशन गई एवं उतरते समय कीमती सामान से भरा बैग आटो में भूल गई एवं आटो निकल गया, जो सीधे यातायात कार्यालय आकर यातायात पुलिस से संपर्क किया।
यातायात पुलिस के सहयोग से कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से उस ऑटो का पता लगाया। जिसमें यूनिक नंबर 197 एवं वाहन क्रमांक सीजी-08-एस-0691 लिखा था। उस आटो चालक को यातायात पुलिस द्वारा संपर्क कर यातायात शाखा बुलाए, जो सामान से भरा बैग अपने पास रखा था, जिसे सुरक्षित वापस दिलाया गया, जो अपना सामान चेक करने पर सुरक्षित होना बताई, जिसे प्रार्थिया को सुपुर्द किया गया। अपना सामान पाकर वंदना सहारे खुश होकर यातायात पुलिस का आभार व्यक्त किया।
यूनिक नंबर देखकर ही करें यात्रा
पुलिस ने आम लोगों से अपील है कि जिस टेम्पो, आटो, ई-रिक्शा वाहन में यात्रा कर रहे हैं, उसका यूनिक नंबर क्या है एवं यूनिक नंबर देखकर ही टेम्पो, आटो एवं ई-रिक्शा में यात्रा करें। साथ ही सभी टेम्पो, आटो एवं ई-रिक्शा चालक सवारी बिठाने के पहले यात्रियों को अपने यूनिक नंबर से अवगत कराने के पश्चात ही सवारी बिठाये। यात्रियों द्वारा अपना कीमती सामान वाहन में भूलने पर यूनिक नंबर के माध्यम से उस वाहन का संपूर्ण जानकारी यातायात कार्यालय से ली जा सकती है।


