राजनांदगांव

अंतरराज्यीय ड्यूस बाल क्रिकेट स्पर्धा शुरू, खेलप्रेमियों में उत्साह
24-Dec-2025 6:42 PM
अंतरराज्यीय ड्यूस बाल क्रिकेट स्पर्धा शुरू, खेलप्रेमियों में उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 दिसंबर।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी में अंतरराज्यीय ड्यूस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता मंगलवार को प्रारंभ हो गया। स्पर्धा में इस वर्ष खिताब के लिए छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश की टीमों के मध्य मुकाबला होगा।  स्पर्धा के उदघाटन मैच में डीसीए राजनांदगांव ने चौहान अकादमी को आसानी से मात देकर दूसरे चक्र में प्रवेश किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 11 बजे से डीसीए राजनांदगांव व भिलाई की चौहान अकादमी के मध्य खेला गया।  टवेंटी-टवेंटी मैच में सुबह डीसीए राजनांदगांव ने टॉस जीतकर भिलाई चौहान अकादमी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भिलाई की शुरूआत निराशाजनक रही।  50 रन से पहले ही उसके 4 सलामी बल्लेबाज पेवेलियन लौट गए थे। डीसीए राजनांदगांव की कसी हुई गेंदबाजी व स्पिनों के बेहतरीन प्रदर्शन से राजनांदगांव ने आसानी से चौहान अकादमी को निर्धारित ओवर में मात्र 122 रन पर ही समेट दिया। भिलाई की ओर से कप्तान आरीफ खान ने 32 एवं मिथुन्जंय ने 20 और सौरभ ने 23 रन का योगदान दिया। शेष बल्लेबाज मैदान में टिक नहीं पाए। वे दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। राजनांदगांव की ओर से रणजी प्लेयर गगनदीप ने किफायती गेंदबाजी करते 4 व अभ्युदय ने 2 विकेट लिए।
लंच के बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए राजनांदगांव ने निर्धारित 7 ओवर से पहले ही आसानी ने जीत के लक्ष्य को पा लिया। डीसीए के सलामी बल्लेबाजों ने आक्रमक पारी खेलते मात्र 12 ओवर 3 गेंद में ही 124 रन बना लिए। राजनांदगांव की ओर से सानिध्य ने धुआधार पारी खेलते 12 गेंद में 29 रन बनाए। देवानंद ने 21 एवं अमन मिश्रा ने 30 रन की शानदार पारी खेली। राजनांदगांव ने मात्र तीन विकेट खोकर मैच में जीत हासिल करते दूसरे चक्र में प्रवेश किया। स्पर्धा के उदघाटन मैच का मेन ऑफ  द मैच डीसीए राजनांदगांव के रणजी खिलाड़ी गगनदीप सिंह रहे। गगनदीप ने मैच जिताउ पारी खेलते जहां गेंद से 4 विकेट लिए। वहीं बल्लेबाजी करते उपयोगी 12 रन बनाए।

मैच के निर्णायक अंपायर हेमंत ठाकुर व सपन काकडे थे। उदघाटन मैच में अतिथियों ने बढ़ाया हौसला
अन्तर्राज्यीय डयूस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन मंगलवार को डीसीए राजनांदगांव के सचिव व समाजसेवी योगेश बागड़ी ने किया। विशेष अतिथि आशीष खंडेलवाल, शेषनारायण देवांगन, अविनाश कोमरे, राजू ठलाल, अजय श्रीवास्तव, हरीशरण चौहान,  सुनील शर्मा, विनोद डेहरिया, मुकेश सिन्हा, शंकर निषाद शामिल थे। उदघाटन समारोह की अध्यक्षता नगर पंचायत एवं आयोजन समिति सृजन निकेतन के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने की।


अन्य पोस्ट